लोहरदगा: जिले के सुदूरवर्ती किस्को थाना क्षेत्र के रानी अंबा जंगल के समीप अपराधियों ने बॉक्साइट लदे ट्रक में आग लगा दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना की पुष्टि एसपी प्रियदर्शी आलोक ने की है.
मालिक को दी गई सूचना
जानकारी के अनुसार, किस्को थाना क्षेत्र के नारी गांव निवासी सफीक अंसारी का ट्रक पाखर से बॉक्साइट लेकर रिचुघुटा जा रहा था. इसी दौरान किस्को थाना क्षेत्र के रानी अंबा के समीप ट्रक बंद पड़ गया. ट्रक चालक ने ट्रक से बैटरी निकाल कर मामले की सूचना वाहन मालिक को दी. साथ ही ट्रक को वहीं छोड़कर अपने घर चला आया.