लोहरदगा: जिले में फिर एक बार अपराधियों का दुस्साहस चरम पर नजर आया है. दिनदहाड़े अपराधियों ने एक बैंक के बीसी सेंटर में पहुंचकर फायरिंग की है (Criminals opened fire in BC center). इस दौरान अपराधियों ने तीन फायर किए. जिसमें से एक गोली बीसी सेंटर संचालक को लगी. घटना में बीसी सेंटर संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.
एक मोटरसाइकिल पर आए थे तीन अपराधी:लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के टाटी चौक में बैंक का बीसी सेंटर स्थित है. बीसी सेंटर वह प्रतिष्ठान होता है, जिसमें बैंक के छोटे-मोटे कार्य एजेंट के माध्यम से किए जाते हैं. बीसी सेंटर में पहुंचकर तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. अपराधी मोटरसाइकिल से पहुंचे हुए थे. अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में एक गोली बीसी सेंटर संचालक अमर पासवान को लगी. जिससे अमर गंभीर रूप से घायल हो गए.
लोहरदगा के बीसी सेंटर में अपराधियों ने की फायरिंग, सेंटर संचालक को लगी गोली, रिम्स रेफर - Jharkhand news
लोहरदगा में अपराधियों ने बीसी सेंटर में ताबड़तोड़ फायरिंग की है (Criminals opened fire in BC center). इस घटना में बीसी सेंटर संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. घटना के बाद मौके से फरार हो रहे अपराधियों में से एक अपराधी को स्थानीय ग्रामीणों ने धर दबोचा है. अपराधी मोटरसाइकिल से पहुंचे हुए थे. यह घटना कुडू थाना क्षेत्र की है.
Criminals opened fire in BC center of Lohardaga
गोली चलाने के बाद अपराधी मौके से फरार हो रहे थे, तभी एक अपराधी को स्थानीय ग्रामीणों ने धर दबोचा. हालांकि दो अपराधी मोटरसाइकिल लेकर भागने में कामयाब रहे. कहा जा रहा है कि अपराधियों ने लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अपराधी इसमें कामयाब हुए हैं या नहीं. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है.