झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आर्म्स के साथ शिकंजे में अपराधी, देसी पिस्टल-जिंदा कारतूस और बाइक बरामद - लोहरदगा पुलिस

लोहरदगा में पुलिस ने किस्को मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक शख्स को हिरासत में लिया. उसके पास से देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस और बाइक के साथ एक जोड़ी पायल बरामद किया है.

Criminal arrested with arms in Lohardaga
शिकंजे में अपराधी

By

Published : Mar 16, 2021, 6:57 AM IST

लोहरदगा: अपराध नियंत्रण की दिशा में लोहरदगा पुलिस लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में लोहरदगा पुलिस ने एक युवक को हथियार के साथ शिकंजे में लिया है. उसके पास से एक देसी पिस्टल, 8-एमएम का तीन जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और एक जोड़ी पायल बरामद किया गया है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में महिला की धारदार हथियार से हत्या, भाई बोला-दूसरी पत्नी के चक्कर में ले ली बहन की जान


वाहन जांच अभियान के दौरान मिली सफलता
एसपी प्रियंका मीना के निर्देश पर जिला के सभी थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण की दिशा में वाहन जांच अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में लोहरदगा शहरी क्षेत्र के किस्को मोड़ के पास पुलिस अवर निरीक्षक पंकज शर्मा और सशस्त्र बल की ओर से वाहन जांच किया जा रहा था. जांच के दौरान एक युवक को रोककर उसकी जांच की गई तो उसके पास से एक देसी पिस्टल, तीन 8-एमएम का जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और एक जोड़ी पायल बरामद किया गया.

गिरफ्तार अपराधी की पहचान सदर थाना क्षेत्र के जोरी गांव निवासी मुस्तकीन अंसारी के पुत्र रियाज अंसारी के रूप में हुई है. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करते हुए अन्य अपराधों के बारे में भी पता लगाने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details