झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पारिवारिक विवाद में पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, इस हालत में मिली पति की लाश - पत्नी मौके से फरार

लोहरदगा में हत्या की एक सनसनीखेज घटना हुई है. जिसने जीवन भर साथ निभाने का वादा किया था उसने ही अपने लाइफ पार्टनर को मौत की नींद सुला दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है. वहीं घटना को लेकर लोग हैरान हैं. Wife killed husband by pelting him with stone

http://10.10.50.75//jharkhand/30-October-2023/jh-loh-02-patihatya-pkg-jh10011_30102023104711_3010f_1698643031_1045.jpg
Wife Killed Husband By Pelting Him With Stone

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 30, 2023, 1:55 PM IST

लोहरदगा: जिले में रिश्तों को तार-तार और विश्वास का गला घोंटने का मामला प्रकाश में आया है. एक पत्नी ने अपने पति की पत्थर से कूच कर निर्मम हत्या कर दी है. यह घटना लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के खरता गांव की है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित महिला फरार हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. महिला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित स्थानों में छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें-बेटियों को जन्म देने से नाराज पति ने उठाया खौफनाक कदम, कर दी पत्नी हत्या

पहले कमरे में बुलाया फिर घटना को दिया अंजामःजानकारी के अनुसार पत्नी ने हत्या की साजिश पहले ही रच डाली थी. इसकी भनक पति को जरा भी नहीं थी. जब पत्नी ने अपने पति को कमरे में बुलाया तो वह चुपचाप कमरे में चला गया. फिर उसके बाद बंद कमरे में पत्नी ने पत्थर से कूच कर पति को मार डाला. मृतक की पहचान खरता गांव निवासी प्रदीप उरांव के रूप में हुई है.

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी फरारःपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप घर के अन्य सदस्यों के साथ घर के कमरे में सोया हुआ था. इसी दौरान उसकी पत्नी ने उसे आवाज देकर कमरे में बुलाया. प्रदीप अपनी पत्नी के कमरे में चला गया. जहां पर बरती देवी ने पत्थर से कूच कर प्रदीप की हत्या कर दी. इसके बाद कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर उसमें ताला लगा दिया. इसके बाद पत्नी मौके से फरार हो गई. जब काफी देर तक प्रदीप लौट कर नहीं आया तो घर के सदस्यों ने उसकी खोजबीन शुरू की. कमरे में जाकर देखा तो बाहर से ताला लगा हुआ था. ताला तोड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुए तो वहां पर प्रदीप मृत अवस्था में पाया. साथ ही प्रदीप की पत्नी गायब थी.

पुलिस मामले की जांच में जुटीःचर्चा है कि प्रदीप की तीन पत्नियां हैं. जिसमें से एक बरती देवी भी है. सूचना मिलते ही कैरो थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. इस संबंध में कैरो थाना के एसआई ऋषिकांत का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हर एक बिंदु पर पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details