झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

10 लाख रुपये के इनामी नक्सली नीरज सिंह खेरवार ने डाले हथियार, पुलिस कर रही पूछताछ - इनामी नक्सली नीरज सिंह खेरवार

लोहरदगा में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस की स्पेशल टीम को अहम सफलता मिली है. इस टीम के सामने 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली नीरज सिंह खेरवार उर्फ संजय खेरवार ने आत्मसमर्पण कर दिया है.

10 lakh reward zonal commander surrendered
10 लाख के इनामी जोनल कमांडर ने किया आत्मसमर्पण

By

Published : Jul 13, 2023, 1:48 PM IST

लोहरदगा:नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस के समक्ष भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर और 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली नीरज सिंह खेरवार उर्फ संजय खेरवार ने आत्मसमर्पण कर दिया है. माओवादी जोनल कमांडर नीरज सिंह खेरवार को गुप्त स्थान पर रखकर पुलिस की टीम से पूछताछ कर रही है. नीरज सिंह खेरवार ने पुलिस की विशेष टीम के समक्ष आत्मसमर्पण किया है.

ये भी पढ़ें:इनामी नक्सली कमांडर का सरेंडर! सरकार ने खुदी मुंडा पर रखा है 5 लाख का इनाम

पुलिस के संपर्क में था माओवादी कमांडर: भाकपा माओवादी के दक्षिण कोयल जोन में कमजोर पड़ते माओवादियों का कुनबा अब टूटने लगा है. लोहरदगा, लातेहार, गुमला, पलामू जैसे क्षेत्र में सक्रिय माओवादियों की टीम अब टूट के कगार पर पहुंच गई है. धीरे-धीरे कर एक-एक माओवादी या तो पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर रहे हैं या फिर पुलिस के हत्थे चढ़े रहे हैं. इसी कड़ी में भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर और 10 लाख रुपये के इनामी नीरज सिंह खेरवार उर्फ संजय खेरवार का नाम भी जुड़ गया है.

पलामू जिला के पांकी थाना क्षेत्र के आबुन गांव निवासी नीरज सिंह खेरवार पिछले कई दिनों से पुलिस के संपर्क में था. वह आत्मसमर्पण करना चाह रहा था. इस दौरान कई बार आत्मसमर्पण को लेकर समय और जगह तय किया गया पर हर बार जगह और समय बदला जा रहा था. इसी बीच गुरुवार को उसने आत्मसमर्पण कर दिया है.

पुलिस ने नहीं की आत्मसमर्णण की पुष्टि:पुलिस की स्पेशल टीम के समक्ष उसने आत्मसमर्पण किया है. जिसके बाद नीरज को किसी गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है. कहा जा रहा है कि नीरज सिंह खेरवार भाकपा माओवादी का एक बड़ा चेहरा था. उसके आत्मसमर्पण करने से माओवादियों को तगड़ा झटका लगा है. पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं. यही कारण है कि पुलिस फिलहाल उसके आत्मसमर्पण को सार्वजनिक नहीं करना चाह रही है.

10 लाख का इनामी कमांडर था नीरज: पुलिस ने माओवादी संगठन को एक और झटका देते हुए 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर को आत्मसमर्पण कराने में कामयाबी हासिल की है. आत्मसमर्पण करने वाले जोनल कमांडर को गुप्त स्थान पर रखकर उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है. पिछले कई दिनों से जोनल कमांडर पुलिस के संपर्क में था. इसी बीच उसने पुलिस की स्पेशल टीम के समक्ष आत्मसमर्पण किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details