लोहरदगा: जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र से एनआईए की टीम द्वारा माओवादी रीजनल कमांडर और 15 लाख के इनामी रविंद्र गंझू का सहयोगी नक्सली राजू कुमार गिरफ्तार किया गया है. एनआईए पिछले 6 महीने से आरोपी की तलाश कर रही थी पर वो फरार चल रहा था. इसी बीच गुप्त सूचना पर एनआईए की टीम ने राजू को गिरफ्तार कर अपने साथ रांची ले गई है.
इसे भी पढ़ें- NIA Raid in Palamu: टॉप नक्सली के ड्राइवर की तलाश, पलामू में एनआईए की छापेमारी
माओवादियों का पैसा व्यवसाय में लगाने का आरोपःकुड़ू थाना क्षेत्र के विश्रामगढ़ निवासी राजू ब्रिक्स के संचालक राजू कुमार पर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का पैसा अलग-अलग व्यवसाय में लगाने का आरोप है. छह महीने पहले एनआईए ने राजू के अलग-अलग छह स्थानों पर छापेमारी की थी. इसी बीच ईंट भट्ठा से एक पिस्टल, जमीन के कागजात, बैंक पासबुक और अन्य सामान बरामद किए गए थे. जिसके बाद एनआईए ने राजू को समन भेजा था पर राजू लगातार फरार चल रहा था.
इसी बीच गुरुवार को एनआईए की टीम को गुप्त सूचना मिली कि राजू कुड़ू बाजार में घूम रहा है. जिसके बाद एनआईए की टीम ने छापेमारी कर राजू कुमार को गिरफ्तार कर अपने साथ रांची ले गई. राजू पर भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का पैसा व्यवसाय में लगाने और नक्सलियों की काली कमाई को सफेद करने का भी आरोप है. राजू भाकपा माओवादी रीजनल कमांडर और 15 लाख के इनामी रविंद्र गंझू का बेहद करीबी बताया जाता है. लंबे समय से राजू एनआईए की रडार पर भी था. भाकपा माओवादी रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू पर लातेहार के लुकैया मोड़ पर पुलिस तीन प्रशासन हमला करने, कई पुलिसकर्मियों की हत्या करने और हथियार लूटने जैसे दर्जनों जघन्य अपराध दर्ज हैं.