लोहरदगाः जिला में एक बार नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. इस बार प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के उग्रवादियों ने तांडव मचाया. उन्होंने निर्माण कार्य में लगी कई मशीनों को फूंक दिया है. इस घटना को लेकर जिला पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
लेवी के लिए फूंकी मशीनेंः जिले के कैरो थाना क्षेत्र में नंदिनी डैम के तीन नहर के पक्कीकरण और मरम्मती का कार्य लॉर्ड्स इंफ्रा कान प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा 39 करोड़ रुपए की लागत से कराया जा रहा है. कुछ दिन पहले ही पीएलएफआई के उग्रवादियों ने धमकी देते हुए लेवी की मांग की थी. इसके बाद घटना को लेकर कैरो थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी.
इसी बीच बुधवार की रात पीएलएफआई के एरिया कमांडर हार्डकोर कृष्णा यादव के हथियारबंद दस्ता ने आधा दर्जन की संख्या में नहर मरम्मत और पक्कीकरण योजना स्थल पर पहुंचकर वहां सो रहे निर्माणकारी एजेंसी के कर्मियों को जगाया. इसके बाद कर्मियों से कहा कि वह मशीनों में आग लग रहे हैं. किसी ने भी आग को बुझाने की कोशिश की तो उसे गोली मार दी जाएगी. इसके बाद पीएलएफआई के उग्रवादियों ने योजना स्थल पर खड़े दो पोकलेन मशीन और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद पीएलएफआई के उग्रवादी वहां से चलते बने.