लोहरदगा: लातेहार और लोहरदगा जिले के सीमावर्ती इलाके में अज्ञात अपराधियों ने उप मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी है. जिसके बाद उपमुखिया को इलाज के लिए लोहरदगा जिले के कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उपप्रमुख को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलते ही कुडू और चंदवा थाने की पुलिस मामले की जांच और अपराधियों की धर पकड़ में जुट गयी है.
यह भी पढ़ें:रांची में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद
अपराधियों द्वारा उपमुखिया को गोली मारने की सूचना के बाद लातेहार जिले के चंदवा थाना और लोहरदगा जिले के कुडू थाना पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. बताया जाता है कि घटना को पल्सर मोटरसाइकिल पर आये दो अपराधियों ने अंजाम दिया है. गोली उपमुखिया के बांह में लगी है.
इसके बाद उपमुखिया को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया है. घटना के संबंध में कुडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह का कहना है कि यह घटना लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती मूर्ति टोंगरी के पास हुई है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
बरवाटोली पंचायत के उपमुखिया को लगी गोली: बताया जाता है कि लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के बेलंदा गांव निवासी बरवाटोली पंचायत के उपमुखिया परमेश्वर यादव एक अन्य ग्रामीण के साथ चंदवा थाना क्षेत्र के मूर्ति टोंगरी नाम के स्थान से अपनी मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे. इसी बीच गांव से कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल से आये दो अपराधियों ने परमेश्वर पर गोली चला दी. एक गोली परमेश्वर की बांह में लगी. जिसके बाद वह घायल होकर गिर पड़े.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से परमेश्वर को इलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इसके बाद प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.