झारखंड

jharkhand

लोहरदगा में भाकपा माओवादी का हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, औपचारिक पुष्टि का इंतजार

By

Published : Jun 1, 2021, 9:51 PM IST

लोहरदगा पुलिस ने मंगलवार को भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली उदय उरांव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है, जिसमें नक्सल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. हालांकि, पुलिस की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

CPI Maoist's hardcore naxalite arrested in Lohardaga
लोहरदगा में भाकपा माओवादी का हार्डकोर नक्सली हुआ गिरफ्तार

लोहरदगा: भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली और सब जोनल कमांडर उदय उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ हत्या, अपहरण और नक्सली वारदात के दर्जनों मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सली उदय उरांव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. अगले एक-दो दिनों में मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. हालांकि पुलिस की ओर से नक्सली की गिरफ्तारी को लेकर अधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःलोहरदगा में चार अपराधी गिरफ्तार, युवक के साथ लूटपाट की घटना को दिया था अंजाम

रीजनल कमांडर के दस्ते में था शामिल
सब जोनल कमांडर उदय उरांव को पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत गिरफ्तार किया है. भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते में शामिल था. उदय की गिरफ्तारी से रविंद्र गंझू के दस्ते को बड़ा झटका लगा है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार नक्सली पेशरार थाना क्षेत्र के छापर टोली का रहने वाला है. उदय पर पेशरार थाना क्षेत्र में मुंशी के अपहरण, हत्या, सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में ग्रामीण की हत्या सहित कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सली ने पूछताछ में लैंडमाइंस, हथियार और नक्सली योजना की महत्वपूर्ण जानकारी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details