झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में भाकपा माओवादी सूरजनाथ खेरवार करेगा आत्मसमर्पण, बुधवार को आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम - लोहरदगा न्यूज

लोहरदगा में भाकपा माओवादी का हार्डकोर नक्सली बुधबार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाला है. इसको लेकर लोहरदगा पुलिस की ओर से पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

CPI Maoist Surajnath Kherwar
लोहरदगा में भाकपा माओवादी सूरजनाथ खेरवार करेगा आत्मसमर्पण

By

Published : Apr 5, 2022, 10:48 PM IST

लोहरदगा: भाकपा माओवादी का हार्डकोर नक्सली बुधवार को लोहरदगा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करेगा. इसे लेकर लोहरदगा पुलिस की ओर से पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम के दौरान नक्सली विधिवत आत्मसमर्पण करेगा. पुलिस ने बताया कि कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है. बुधवार को नक्सली आत्मसमर्पण करेगा.

यह भी पढ़ेंःचतरा: टीएसपीसी के 5 लाख का इनामी नक्सली उदेश ने किया सरेंडर


सुदूरवर्ती पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल गांव का रहने वाला भाकपा माओवादी का हार्डकोर नक्सली सूरजनाथ खेरवार उर्फ गुड्डू बुधवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करेगा. सूरजनाथ खेरवार भाकपा माओवादी का हार्डकोर नक्सली है और पुलिस की नजर में मोस्ट वांटेड भी. 15 लाख रुपये का इनामी नक्सली रविंद्र गंझू के दस्ता में शामिल था. सूरज नाथ खेरवार पर भी दो लाख रुपये का इनाम का प्रस्ताव भेजा गया था. हालांकि अब तक मंजूरी नहीं मिल पाई है.

सूरजनाथ खेरवार के आत्मसमर्पण को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गई है. बताया जा रहा है कि सूरजनाथ खेरवार ने 15 मार्च 2022 को ही लोहरदगा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था. पुलिस इस नक्सली से पूछताछ कर रही थी. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कई उपलब्धियां भी हासिल की है. लोहरदगा पुलिस की ओर से ऑपरेशन डबल बुल चलाया गया, जिसमें लगातार सफलता मिली. यह भी बताया जा रहा है कि सूरजनाथ खेरवार ने बूढ़ा पहाड़ में शरण लेने की कोशिश की थी, जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिली. इसके बाद लोहरदगा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details