झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Corona Vaccination in Lohardaga: लोहरदगा में वैक्सीनेशन को लेकर किशोरों में उत्साह, कहा- कोरोना को हराना है - लोहरदगा न्यूज

लोहरदगा में वैक्सीनेशन को लेकर हर आयु वर्ग के लोगों में काफी उत्साह है. लोग बढ़-चढ़कर टीका ले रहे हैं. स्कूलों में विशेष कैंप लगा कर टीका दिया जा रहा है. जहां काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.

corona vaccination in lohardaga
लोहरदगा में वैक्सीनेशन

By

Published : Jan 7, 2022, 1:56 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 2:05 PM IST

लोहरदगा: कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर समाज के हर वर्ग में अब उत्साह नजर आ रहा है. यही कारण है कि महज 5 लाख 30 हजार की आबादी वाले लोहरदगा जिले में अब तक पौने तीन लाख लोग टीका ले चुके हैं. खासकर युवाओं और किशोरों में टीकाकरण को लेकर सबसे अधिक उत्साह दिखाई दे रहा है. 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग में टीकाकरण शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं और टीका लेने वालों की संख्या देखते ही देखते हजारों में पहुंच चुकी है.

ये भी पढ़ेंःलोहरदगा में कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर प्रशासन सख्त, उठाए जा रहे ये कदम

हर दिन हजारों युवा पहुंच रहे वैक्सीन लेने

किशोरों के वैक्सीनेशन को लेकर कैंप शुरू होने के बाद हर दिन हजारों की संख्या में किशोर वैक्सीन लेने के लिए कैंप में पहुंच रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि लोहरदगा जिले में 15 वर्ष से लेकर 17 वर्ष आयु वर्ग में अब तक 4690 किशोरों ने वैक्सीन ले ली है. जबकि 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष आयु वर्ग में अब तक 1,72,062 लोगों ने पहला डोज और 1,11,966 लोगों ने दूसरा डोज ले लिया है. लोहरदगा जिले में अब तक 2,77,744 लोगों ने पहला डोज और 1,94,533 लोगों ने दूसरा डोज लिया है. जिले में टीकाकरण को लेकर लगातार उत्साह बढ़ रहा है. लक्ष्य की ओर धीरे-धीरे टीकाकरण अभियान आगे बढ़ता जा रहा है. स्कूलों में विशेष रूप से टीकाकरण को लेकर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं. टीकाकरण को लेकर विद्यार्थी वर्ग में सबसे अधिक उत्साह है.

देखें पूर खबर
किशोरों के लिए लोहरदगा में वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने के बाद एक सकारात्मक उत्साह दिखने लगी है. टीका लेने के लिए हर दिन हजारों किशोर कैंप में पहुंच रहे हैं. स्कूलों में भी स्पेशल कैंप आयोजित किए जा रहे हैं. जहां बड़ी संख्या में किशोर टीका लेने के लिए पहुंच रहे हैं. आपदा प्रबंधन विभाग लगातार पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है.
Last Updated : Jan 7, 2022, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details