झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगाः सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संदिग्ध ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस - लोहरदगा में कोरोना संदिग्ध ने की आत्महत्या

corona suspect committed suicide in lohardaga
कोरोना पॉजिटिव मरीज ने की आत्महत्या

By

Published : Jun 9, 2020, 12:16 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 4:00 PM IST

11:27 June 09

लोहरदगाः सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संदिग्ध ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

देखें पूरी खबर

लोहरदगा: जिले के सदर अस्पताल परिसर के आइसोलेशन वार्ड में एक कोरोना संक्रमित युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक का कोरोना पॉजिटिव था. उसे 24 मई को भंडरा के पलमी स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर से लाकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां उसे तेज बुखार था. युवक का सैंपल जांच के लिए रांची भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट नहीं आई थी. इसी बीच ट्रू-नेट मशीन के माध्यम से हुई जांच में युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.


मुंबई से लौटा था संक्रमित युवक
संक्रमित युवक महाराष्ट्र से लौटा था. इसके बाद उसे स्क्रीनिंग के बाद भंडरा प्रखंड के पलमी स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था, जहां पर 24 मई को उसने तेज बुखार की शिकायत की थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने युवक को सदर अस्पताल परिसर के आइसोलेशन वार्ड में रखा था, साथ ही युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए रांची भेजा गया था. स्वास्थ्य विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ट्रू-नेट मशीन के माध्यम से युवक के सैंपल की जांच की थी, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. 

इसे भी पढे़ं:-लोहरदगा में बढ़ा कोरोना संकट, लापरवाही से बनी गंभीर स्थिति

जानकारी के अनुसार, मानसिक तनाव की वजह से उसने फांसी लगा ली है. हालांकि मामले में पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से कतरा रही है. आइसोलेशन वार्ड में सफाई के लिए गए सफाई कर्मचारियों ने सबसे पहले युवक को फांसी से झूलते हुए देखकर सूचना दी. स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन के अनुसार शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर मामला अटका हुआ है. घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस पूरे मामले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है.

Last Updated : Jun 9, 2020, 4:00 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details