लोहरदगाः कोरोना महामारी को लेकर जिले में लॉकडाउन लागू है. इसका पालन कराने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है. साथ ही इसका उल्लंघन करने वालों से प्रशासन सख्ती से निपट रहा है. जिले में लॉकडाउन के उल्लंघन के लगातार मामले आने के बाद जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है.
लोहरदगा जिले की सीमाओं को अब पूरी तरह से सील कर दिया गया है. लोहरदगा से गुमला, लोहरदगा से रांची और लोहरदगा से लातेहार जिले को जोड़ने वाली सड़कों पर बैरिकेटिंग करते हुए वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है.
साथ ही हर आने-जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य व्यक्तियों को आने-जाने की अनुमति नहीं है.
डीसी ने निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया
डीसी आकांक्षा रंजन ने अधिकारियों के साथ सेन्हा प्रखंड के अलावा अन्य प्रखंडों में स्थित चेकपोस्ट का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था की समीक्षा की है.
डीसी ने साफ तौर पर कहा है कि दूसरे जिले से लोहरदगा में वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं देनी है. चेकपोस्ट में तैनात अधिकारी और जवान 24 घंटे मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करें. हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जाए.
आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी अन्य वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं देनी है, जो भी व्यक्ति बाहर से जिले में प्रवेश करने की कोशिश करते हैं, उन्हें तत्काल स्वास्थ्य जांच कराते हुए क्वारंटाइन सेंटर भेजना है.
लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
डीसी ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. डीसी के निर्देश को लेकर सेन्हा बीडीओ सच्चिदानंद महतो ने कहा है कि डीसी के निर्देश के बाद लोहरदगा से गुमला सीमा को पूरी तरह से सील किया जा चुका है.
अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है. सबसे अधिक घुसपैठ सेन्हा, भंडरा और कुडू इलाके में ही सामने आ रही थी. इसके बाद जिला प्रशासन ने इस प्रकार का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना वायरस के मिले दो नए मरीज, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 107
जिला प्रशासन के कड़े निर्देश के बाद जिले की सीमाओं को सील किया जा चुका है. अधिकारी अब पूरी तरह से चौकन्ने हो चुके हैं. एक-एक क्षेत्र पर निगरानी रखी जा रही है.
लोहरदगा जिले की सीमाओं को सील करने के साथ ही निगरानी को बढ़ा दिया गया है. डीसी आकांक्षा रंजन ने अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था और जांच की स्थिति की समीक्षा की है. उन्होंने अधिकारियों को 24 घंटे मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है. जिला प्रशासन के निर्देश के बाद संबंधित प्रखंड के अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं.