लोहरदगा: कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में जब भूखे और जरूरतमंदों को सबसे ज्यादा सहयोग की जरूरत है. ऐसे में लोहरदगा की पुलिस आगे आई है. लोहरदगा जिले के सभी थानों में पुलिस आम लोगों, गरीबों और जरूरतमंदों को खाना खिला रही है.
भूख लगे तो थाना आइए
भूखे लोगों की भूख मिटाने को लेकर पुलिस के जवान और अधिकारी समर्पित रूप से काम कर रहे हैं. तभी तो आज थाना जाने में किसी को डर नहीं लगता, भूख लगे तो थाना की याद आती है.
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: आइसोलेशन वार्ड से एक संदिग्ध मरीज फरार, बरकट्ठा पीएचसी में था भर्ती
पुलिस के अधिकारी गरीबों को भोजन परोस रहे
बता दें कि लोहरदगा जिले के अमूमन हर थाने में जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है. राज्य पुलिस के मुखिया के निर्देश पर लोहरदगा एसपी प्रियदर्शी आलोक खुद पूरी व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं. दाल, भात, सब्जी खाकर हर गरीब आज पुलिस को दुआएं दे रहा है. हर रोज जिले के अलग-अलग थानों में सैकड़ों गरीबों को भोजन मिल रहा है. ऐसे वक्त में पुलिस निकलकर आगे आई है, जब गरीबों को सबसे ज्यादा मदद की जरूरत है. खुद पुलिस के अधिकारी गरीबों को भोजन परोस रहे हैं.
ये भी पढ़ें-कोविड-19: धनबाद पुलिस की अनोखी पहल, रात में सड़कों पर लोकगीतों से कर रहें जागरूक
सेवा के लिए समर्पित है पुलिस
सहयोग मिलने से गरीबों के चेहरे पर मुस्कुराहट लौट आई है. इन गरीबों को भी डर था कि लॉकडाउन की स्थिति में उन्हें दो वक्त की रोटी कहां से मिल पाएगी. ऐसे में पुलिस प्रशासन की पहल उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. हर दिन थानों में भोजनालय सजती है, भूखे भोजन करते हैं और पेट की आग बुझाते हैं. पुलिस के अधिकारी और जवान लगातार कह रहे हैं कि जरूरतमंद आगे आएं, हम उनकी सेवा के लिए समर्पित हैं.