लोहरदगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक महिला के शव को दफनाने को लेकर विवाद हो गया. दरअसल महिला को जहां दफनाया जा रहा था, वो किसी दूसरे समुदाय का श्मसान था. जब लोगों को पता चला कि महिला दूसरे समुदाय से है तो, लोगों ने इसका विरोध किया.
महिला का शव दफनाने को लेकर विवाद, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात - ईटीवी भारत
लोहरदगा में उस समय काफी अफरा-तफरी मच गई जब एक दूसरे समुदाय की महिला का शव दफनाने के दौरान विवाद खड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा.
ये पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड की है. जहां महिला का शव दफनाने को लेकर विवाद हो गया. दूसरे समुदाय के लोग किसी भी हाल में महिला के शव को उनके अंतिम संस्कार स्थल से हटाने की मांग कर रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने खुद ही शव को कब्र से बाहर निकालने की कोशिश भी की. इसके बाद तनावपूर्ण स्थिति हो गई है.
इधर, जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को सुलझाने का प्रयास किया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. इस मौके पर एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह, सदर थाना प्रभारी जय प्रकाश राणा, सदर अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.