झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में आमने- सामने दो गुट, शव दफनाने को लेकर हुआ विवाद - ईटीवी झारखंड न्यूज

लोहरदगा मेें आदिवासी अंतिम संस्कार स्थल पर दूसरे समुदाय की महिला का शव दफनाए जाने से विवाद उत्पन्न हो गया है. आदिवासी समुदाय शव को किसी अन्य जगहों पर दफनाए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं, मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी है.

दो समुदाय में विवाद

By

Published : Apr 16, 2019, 1:56 PM IST

लोहरदगा: शहरी क्षेत्र के कचहरी मोड पर आदिवासी अंतिम संस्कार स्थल पर दूसरे समुदाय की महिला का शव दफनाए जाने से विवाद उत्पन्न हो गया. मामले में जिला प्रशासन भी कोई फैसला नहीं कर पाई है जिसकी वजह से तनाव की स्थिति बनी हुई है.

देखें पूरी वीडियो, दो समुदाय में विवाद

आदिवासी समुदाय शव को किसी अन्य जगहों पर दफनाए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं. वह लोग लगातार प्रशासन के सामने विरोध कर रहे हैं. लोगों का साफ कहना है कि वह किसी दूसरे धर्म को मानने वाली महिला का अंतिम संस्कार अपने स्थल पर नहीं होने देंगे.

मामले में एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने साफ किया कि वह दोनों पक्षों से बात कर मामले को सुलझाएंगे. फिलहाल महिला के परिजनों और उनके समाज से बातचीत कर शव को उनके चिन्हित स्थल पर दफनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

हालांकि विवाद के कई घंटे बाद भी प्रशासन मामले को सुलझाने में कामयाब नहीं हो पाई. दोनों ही समुदाय अपनी मांगों पर अड़े हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details