लोहरदगा: शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोहरदगा जिला प्रशासन ने शहर के कई इलाकों को एक साथ कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इसके साथ ही इन क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी प्रतिष्ठानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
इसके अलावे क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के वाहन का आवागमन नहीं होगा. शहर में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को लेकर जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. कहा जाए तो लोहरदगा शहर का 70 प्रतिशत इलाका सील हो चुका है. बुधवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने शहर के अलग-अलग इलाकों में लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार करते हुए आदेश की जानकारी आम लोगों को दी है.
एक साथ कई इलाके हुए सील
लोहरदगा शहर के कई इलाकों को एक साथ सील करने की कार्रवाई की गई है. जिला प्रशासन ने इस संबंध में बैठक कर आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की थी. इसके बाद यह फैसला लिया गया है. उपायुक्त ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष को प्रदत अधिकारों का उपयोग करते हुए यह आदेश जारी किया है. इसके तहत शहर के मिशन चौक से राणा चौक, महावीर चौक, ईस्ट गोला रोड, बरवाटोली चौक, अग्रवाल मोहल्ला, पूरा अपर बाजार क्षेत्र, गुदरी बाजार, शास्त्री चौक, थाना रोड, थाना चौक, एमजी रोड, बड़ा तालाब, बगडू रोड से पावरगंज चौक, निंगनी कुंबाटोली, इमली चौक से दुपट्टा चौक तक, सोमवार बाजार, बंगला रोड, न्यू आजाद बस्ती, कुरैशी मोहल्ला, स्टार कॉलोनी के पीछे सीमा तक के क्षेत्र को और बक्सीडीपा से मिशन चौक होते हुए बरवाटोली से बीएस कॉलेज तक, न्यू रोड होते हुए किस्को मोड़, पावरगंज से मैंना बगीचा, दुपट्टा चौक से ढोंढाटोली तक के क्षेत्र को प्रतिबंधित किया गया है.