लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर में युवक की हत्या किए जाने के मामले में नए खुलासे सामने आ रहे हैं. पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि विकास की हत्या मामूली घटना नहीं है. इस घटना में उग्रवादी संगठन का हाथ है (PLFI Organization Connection in Lohardaga Murder Case). पुलिस ने इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. साथ ही पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
लोहरदगा में युवक की हत्या मामला, पीएलएफआई उग्रवादियों से जुड़े हैं तार - lohardaga news
लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में युवक की हत्या मामले में उग्रवादी संगठन (पीएलएफआई) के हाथ होने की बात सामने आ रही है (PLFI Organization Connection in Lohardaga Murder Case). पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के विरोध में सड़क जाम किया (Villagers blocked road in protest against murder).
यह भी पढ़ें:लोहरदगा में युवक की हत्या से आक्रोश, विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
पीएलएफआई उग्रवादियों का हाथ:कुडू थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर निवासी बढ़ई मिस्त्री का काम करने वाले विकास साव की हत्या में पीएलएफआई उग्रवादियों का हाथ होने की बात सामने आ रही है. विकास का सोमवार की देर शाम जिन दो व्यक्तियों के साथ विवाद हुआ था, वो पीएलएफआई से जुड़े हुए थे. पीएलएफआई के एरिया कमांडर कृष्णा ग्रुप के इशारे पर ही पीएलएफआई के शूटरों ने मंगलवार की देर शाम गोली मारकर विकास की हत्या की है. इस घटना में विकास की पत्नी पूजा देवी को भी गोली लगी है. जबकि पड़ोस में रहने वाले राजेश साव नामक युवक को धारदार हथियार से वार कर पीएलएफआई उग्रवादियों ने घायल कर दिया है.
पुलिस का आश्वासन:घटना को लेकर कुडू थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों (Villagers blocked road in protest against murder) को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि मामले में नक्सली घटना के तहत पीड़ित महिला को सरकारी नौकरी और मुआवजा प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा सरकार की ओर से दी जाने वाली अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी.
हत्या मामले में जुड़ा उग्रवादी संगठन: युवक की गोली मारकर की गई हत्या की घटना में नक्सली तार जुड़ रहे हैं. इस घटना में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का हाथ होने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है साथ ही अनुसंधान भी तेज कर दिया है. घटना में एक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. फिलहाल मृतक की पत्नी का इलाज रांची के रिम्स अस्पताल में चल रहा है.