झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोहरदगा में सुखदेव भगत का किया स्वागत, पोस्टर से गायब रहे सांसद और मंत्री

लोहरदगा में सुखदेव भगत का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान शहर के विभिन्न सड़कों पर जुलूस निकाला गया. हालांकि सड़कों पर लगाए गए पोस्टर से कांग्रेस के वरीय नेता डॉ. रामेश्वर उरांव के फोटो गायब थे, जो चर्चा का विषय बना रहा.

Sukhdev Bhagat in Lohardaga
लोहरदगा में सुखदेव भगत का किया गया स्वागत

By

Published : Feb 2, 2022, 7:40 PM IST

लोहरदगा:झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सुखदेव भगत कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. लेकिन कुछ दिनों पहले सुखदेव भगत कांग्रेस में लौट चुके हैं. कांग्रेस में लौटने के बाद बुधवार को लोहरदगा में सुखदेव भगत का स्वागत समारोह आयोजित किया गया. कांग्रेस मुख्यालय में आयोजत समारोह से पहले शहर में जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में सुखदेव भगत और कार्यकर्ता शामिल थे. हालांकि, शहर में लगाए गए पोस्टर से सांसद और मंत्री गायब दिखे.

यह भी पढ़ेंःकांग्रेस के दो पूर्व प्रदेश अध्यक्षों की आज घर वापसी, सुखदेव भगत और प्रदीप बलमुचू बने 'हाथ' के साथी

शहर के विभिन्न सड़कों से होते हुए जुलूस कांग्रेस मुख्यालय राजेंद्र भवन पहुंचा, जहां सुखदेव भगत का भव्य स्वागत किया गया. शहर की सड़कों पर सुखदेव भगत के स्वागत में तोरण द्वार और बड़े-बड़े होर्डिंग लगाये गए थे. हालांकि, इस होर्डिंग और पोस्टर से राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता धीरज प्रसाद साहू और झारखंड सरकार के मंत्री और लोहरदगा के विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव गायब दिखे. पोस्टर से गायब दोनों ही कांग्रेस के बड़े नेता हैं. पोस्टर में फोटो नहीं होने पर सुखदेव भगत ने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत पोस्टर लगाए गए हैं. दोनों ही नेता मेरे लिए सम्मानित और अभिभावक हैं.

देखें पूरी खबर

सुखदेव भगत के कांग्रेस पार्टी में वापस लौटने पर भव्य स्वागत किया गया. लेकिन पोस्टर से वरीय नेताओं के फोटो नहीं होने पर कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बना रहा. कार्यकर्ताओं का कहना था कि डॉ. रामेश्वर उरांव कांग्रेस के वरीय नेता हैं और उनका संबंध लोहरदगा से है. इसके बावजूद स्वागत पोस्टर से गायब करना आश्चर्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details