लोहरदगा: कोविड-19 की चुनौतियों से निपटने को लेकर जिला प्रशासन, राज्य सरकार के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी भी पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है. कांग्रेस नेता रोहित प्रियदर्शी जिले के सभी प्रखंडों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध करा रहे हैं.
कोरोना काल में कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे लोगों की मदद, बांटे जा रहे ऑक्सीजन सिलेंडर
कोरोना से निपटने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता भी सरकार की मदद कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस नेता रोहित प्रियदर्शी ने लोहरदगा के सभी प्रखंडों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सांसद सुर्दशन भगत ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण, कहा-टीका को लेकर लोगों में उत्साह
प्रखंड अध्यक्षों को सौंपा गया सभी सामान
कांग्रेस नेता रोहित प्रियदर्शी उरांव ने लोहरदगा जिले के सभी प्रखंडों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, मास्क, सेनेटाइजर सहित अन्य सामान सभी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष को सौंपा. ताकि इमरजेंसी की स्थिति में लोगों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा सके. ऑक्सीजन सिलेंडर के उपयोग को लेकर प्रखंड अध्यक्षों को प्रशिक्षण भी दिया गया. कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौजूद रहे. नेताओं ने कहा कि राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव के प्रयास से लोगों को कोरोना संक्रमण से लड़ने में काफी सहयोग मिल रहा है.