झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपने तरीके से करेंगे जनता कर्फ्यू का समर्थन, कांग्रेस गाएगी 'रघुपति राघव राजा राम': डॉ रामेश्वर उरांव - Dr. Rameshwar Oraon on public curfew

लोहरदगा में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने पीएम की जनता कर्फ्यू अपील की सराहना की है. उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू का समर्थन वह अपने तरीके से करेंगे, जिसमें कांग्रेस के लोग रघुपति राघव राजाराम गाएंगे.

Congress will sing 'Raghupati Raghav Rajaram' in support of 'Janta curfew'
कांग्रेस करेगी जनता कर्फ्यू का समर्थन

By

Published : Mar 22, 2020, 10:53 AM IST

लोहरदगाः कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर राज्य सरकार की ओर से आम जनता से अपील की जा रही है. जनता कर्फ्यू के दौरान सभी अपने-अपने तरीके से जनता कर्फ्यू का समर्थन कर रहे हैं. किसी का कहना है कि ताली बजाओ, शंखनाद करो, तो किसी ने अन्य माध्यमों से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की अपील की है. इस बीच झारखंड सरकार के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा है कि वह रघुपति राघव राजाराम गाएंगे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर मधुबन पर प्रशासन की पैनी नजर, यात्रियों के प्रवेश पर रोक, DC ने की बैठक

सभी अपने-अपने तरीके से करें कोशिश

झारखंड सरकार के वित्त खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि वो प्रधानमंत्री की अपील का सम्मान करते हैं. रविवार को सभी जनता कर्फ्यू का पालन करेंगे, लेकिन थाली बजाना और शंखनाद नहीं करेंगे, सभी रघुपति राघव राजाराम गाएंगे. उन्होंने कहा सभी धर्म के लोग अपने-अपने धर्म के हिसाब से प्रार्थना करेंगे.

इस मामले में रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा उपायुक्त आकांक्षा रंजन से भी बात की है. उन्होंने कहा है कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने सभी आम जनता से कुछ दिन के लिए अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकलने की अपील की है. उन्होंने बताया कि सरहुल आयोजन समिति के लोगों से भी बात हो गई है. उनसे सरहुल का जुलूस नहीं निकालने की अपील की गई है. डॉ रामेश्वर उरांव राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के साथ लोहरदगा में उर्स पर्व के मौके पर बाबा दुखन शाह के मजार में चादर पोशी के लिए आए हुए थे. डॉ रामेश्वर उरांव ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के संदेश को कुछ अपने तरीके से अमल में लाने की बात कही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details