लोहरदगा: सेना में बहाली को लेकर लाये गये अग्निपथ योजना के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस की ओर से सत्याग्रह का आयोजन किया गया. इस सत्याग्रह में शामिल वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने अग्निपथ योजना से सिर्फ झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश के युवाओं को धोखा दिया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली दौरा पर कहा कि क्यों गृह मंत्री अमित शाह से मिल रहे हैं. यह किसी को जानकारी नहीं है. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कहा कि पार्टी के स्टैंड के साथ झारखंड कांग्रेस है.
यह भी पढ़ेंःरांची में हिंसा के बाद सीएम के बचाव में उतरी कांग्रेस, कहा- राजनीति नहीं करे बीजेपी
लोहरदगा डीसी कार्यालय के समक्ष कांग्रेस के सत्याग्रह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे वित्त डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि हेमंत सोरेन दिल्ली क्यों गए हैं. अमित शाह से क्यों मुलाकात करेंगे. इसकी जानकारी किसी को नहीं है. मैं भी नहीं जानता हूं और कोई भी नहीं जानते हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री हैं और गृह मंत्री से मुलाकात को लेकर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिये. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हम कुछ कह नहीं सकते हैं.
राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस पार्टी का द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें गाना याद आ रहा है, परंतु वह नहीं गाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी बातों को गलत तरीके से प्रस्तुत कर शोर मचा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर समर्थन के मुद्दे पर पार्टी कोई भी फैसला लेगी और वह पार्टी के फैसले के साथ ही जाएंगे. इस विषय को लेकर इससे ज्यादा वह कुछ भी नहीं कहेंगे.