झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पारसनाथ विवाद के मुद्दे पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने कही बड़ी बात, केंद्र को बताया जिम्मेदार - Jharkhand news

पारसनाथ सम्मेद शिखर विवाद खत्म (Sammed Shikhar controversy) होने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस मामले में आदिवासी समुदाय के लोग ये कह रहे हैं कि पारसनाथ पहाड़ उनके मरांग बुरू है. इसे लेकर कांग्रेस राज्यसभा सांसद ने महत्वपूर्ण बयान दिया है.

Dhiraj Prasad Sahu on issue of Parasnath controversy
Dhiraj Prasad Sahu on issue of Parasnath controversy

By

Published : Jan 11, 2023, 1:19 PM IST

Updated : Jan 11, 2023, 1:31 PM IST

देखें वीडियो

लोहरदगा:सम्मेद शिखर पारसनाथ विवाद (Sammed Shikhar controversy) को लेकर कोई भी ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है. आदिवासी इस मुद्दे पर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. जिसके बाद विवाद गहराता ही जा रहा है. अब सबकी नजरें राज्य और केंद्र सरकार के अगले कदम को लेकर है. इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने पूरे प्रकरण को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है.

ये भी पढ़ें:सम्मेद शिखर विवाद: मरांग बुरु पर चढ़े प्रदर्शनकारी, PM-CM का फूंका पुतला, गीताश्री उरांव ने कहा- प्रपंच हमें बर्दाश्त नहीं



केंद्र सरकार की ओर उछाला गेंद:पारसनाथ विवाद के मुद्दे पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने अब पूरे मामले को केंद्र सरकार की ओर उछाल दिया है. उन्होंने लोहरदगा में कहा है कि पारसनाथ का मुद्दा काफी पुराना मुद्दा रहा है. इस मुद्दे का हल हो जाना चाहिए था. केंद्र सरकार के फैसले से आदिवासी खुश नहीं हैं. आदिवासियों के कई बड़े नेता इस मामले में आंदोलन कर रहे हैं. अगर केंद्र सरकार प्रयास करें तो मामले में हल निकाला जा सकता है. इस समस्या का हल मिल बैठकर बातचीत के जरिए ही निकाला जा सकता है. राज्यसभा सांसद ने पूरे प्रकरण को केंद्र सरकार के हवाले करते हुए यह साफ कर दिया है कि राज्य सरकार का इस प्रकरण में कोई भी दोष नहीं है. इस मामले को केंद्र सरकार को ही हल करना चाहिए. अब राज्यसभा सांसद के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार की ओर से प्रतिनिधि नेताओं का बयान भी सामने आ सकता है. मामला फिर एक बार गरमाने की उम्मीद लग रही है.

पारसनाथ विवाद के मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से महत्वपूर्ण बयान सामने आया है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने इस मामले में केंद्र सरकार को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है. उन्होंने अपने बयान में साफ कर दिया है कि पूरे मामले से राज्य सरकार का कोई भी लेना देना नहीं है. केंद्र सरकार के फैसले से ही यह विवाद उत्पन्न हुआ है.

Last Updated : Jan 11, 2023, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details