झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला, कहा- मोदी सरकार ने सिर्फ सपने दिखाए - लोहरदगा में मंत्री रामेश्वर उरांव

लोहरदगा में शनिवार को झारखंड कांग्रेस ने देश में बढ़ रहे पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे सहित कई नेता उपस्थित रहे.

Congress protest against increase in petroleum products
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला

By

Published : Jul 4, 2020, 8:50 PM IST

लोहरदगा: पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने लोहरदगा के डीसी कार्यालय के समक्ष केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. इस धरना प्रदर्शन में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे सहित कई नेता शामिल हुए. सभी नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है. यहां की जनता आज अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है.

देखें पूरी खबर

प्रदर्शन के दौरान राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि लोगों को आज भी याद होगा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने लोगों से क्या कहा था. उन्होंने सिर्फ आज तक लोगों को सपने दिखाने का काम किया है. यहां की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है. हालात ऐसे हैं कि कोरोना संक्रमण से बचने को लेकर सांसदों को अतिरिक्त राशि दिए जाने के बजाय केंद्र सरकार ने उनकी सांसद निधि को ही फंसा कर रख दिया है. ऐसे में सांसद काफी परेशान हैं. पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्य वृद्धि करते हुए केंद्र सरकार मुनाफाखोरी करने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में एक दिन में कोरोना से गई 3 जानें, 2,700 के पार हुई संक्रमितों की संख्या

झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सिर्फ लोगों को बरगलाने का काम किया है. भाजपा ने इतिहास पलट कर रख दिया. अब तक का इतिहास ऐसा नहीं रहा था कि डीजल का मूल्य पेट्रोल से अधिक हो अब ऐसा हो चुका है. लोग समझ चुके हैं कि केंद्र सरकार ने किस प्रकार से उन्हें ठगने का काम किया है. धरना-प्रदर्शन के उपरांत कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन उपायुक्त आकांक्षा रंजन को सौंपा. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कई प्रदेश स्तरीय नेता भी शामिल हुए. धरना-प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की. प्रदर्शन के उपरांत राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन डीसी को सौंपा गया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details