लोहरदगा: झारखंड में I.N.D.I.A. गठबंधन को मजबूती देने और कांग्रेस पार्टी को धारदार बनाने को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जल्द ही झारखंड आ सकते हैं. विशेष तौर पर उनका लोहरदगा आने का कार्यक्रम भी हो सकता है. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर उन्हें लोहरदगा आने के लिए निमंत्रण दिया है. जिसे कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है. हालांकि यह कार्यक्रम कब होगा, यह अभी सुनिश्चित नहीं हो सका है. दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई.
ये भी पढ़ें-Jharkhand News: मिशन 2024 को लेकर दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की बैठक, झारखंड में सीट शेयरिंग को लेकर हुई चर्चा
संगठन मजबूती पर भी हुई चर्चा:कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है. राजनीतिक दृष्टिकोण से भी इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है. राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता धीरज प्रसाद साहू ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे से मुलाकात की है. इस दौरान राज्यसभा सांसद ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लोहरदगा आने का न्यौता दिया है. जिसे लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी सहमति दी है.