झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महागठबंधन को लेकर रामेश्वर उरांव का बयान, कहा- जल्द हो जाएगा फैसला - लोहरदगा में रामेश्वर उरांव ने की बैठक

विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों ने महागठबंधन को लेकर कावयद तेज कर दी है. वहीं, कांग्रेस ने अपने सभी विधानसभा सीटों पर मजबूत पकड़ बनाकर जीत हासिल करने के लिए कोशिश तेज कर दी है.

कांग्रेस की बैठक

By

Published : Oct 31, 2019, 8:27 PM IST

लोहरदगा: विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की तस्वीर अब तक साफ नहीं हो सकी है. कांग्रेस पार्टी की ओर से महागठबंधन को लेकर लगातार प्रयास जारी है. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा है कि महागठबंधन को लेकर सभी साथी दलों से बात हो रही है. अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है. जल्द ही कोई फैसला हो जाएगा.

देखें पूरी खबर

विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी विधानसभा सीटों पर पकड़ मजबूत कर जीत हासिल करने के लिए कोशिश तेज कर दी है. इसे लेकर लोहरदगा के पावरगंज चौक स्थित राजेंद्र भवन में कांग्रेस ने एक बैठक की, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा समेत कई नेता मौजूद रहे. बैठक के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव को कई दिशा निर्देश भी दिए गए.

इसे भी पढ़ें:-झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह से खास बातचीत, जानिए 5 प्रमंडलीय दौरे के बाद कांग्रेस का नया प्लान

रामेश्वर उरांव ने कहा की महागठबंधन बनाने को लेकर जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी से भी बात हो रही है, उन्होंने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है, उम्मीद है कि जेवीएम भी महागठबंधन के साथ रहेगा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन को लेकर जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details