लोहरदगा: राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के बयान पर कड़ा प्रहार बोला है. बाबूलाल मरांडी ने मीडिया में बयान देते हुए कहा था कि राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो मिनी एनआरसी लागू करेंगे. इस पर राज्यसभा सांसद ने कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा है कि बाबूलाल मरांडी का सपना, सपना ही रह जाएगा. हम झारखंड में दोबारा सरकार बनाएंगे. सपना देखने से हम किसी को रोक नहीं सकते. सपने देखने का अधिकार सभी को है.
ये भी पढ़ें-संथाल शिफ्ट हुई झारखंड की राजनीति, बाबूलाल के MINI NRC वाले बयान पर सत्ताधारी दल का कटाक्ष, हेमंत भरेंगे हुंकार
आने वाला वक्त बताएगा किसकी बनेगी सरकार:राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा है कि बाबूलाल मरांडी का यह बयान बेहद हास्यास्पद है. वह झारखंड में सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं. सपना देखने का अधिकार सभी को है. बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि भाजपा चुनाव जीतती है, तो झारखंड में मिनी एनआरसी लागू किया जाएगा. जिस पर राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने पलटवार किया है