धीरज साहू का बाबूलाल मरांडी पर पलटवार लोहरदगा:झारखंड विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आता जा रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है. भारतीय जनता पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के बीच बयानों का युद्ध चल रहा है. एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाया जा रहे हैं. बाबूलाल मरांडी लगातार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमलावर हैं. इन सब के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने बाबूलाल मरांडी को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है.
ये भी पढ़ें:सीएम हेमंत सोरेन द्वारा विपक्ष को भेड़ियों का झुंड बताए जाने पर बिफरी भाजपा, जानिए क्या दी प्रतिक्रिया
बाबूलाल मरांडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक न एक दिन होटवार जेल जाने को लेकर दिए जा रहे बयानों के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कड़ा पलटवार किया है. उन्होंने जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि यह तो वक्त बताएगा कि कौन जेल जाएगा, परंतु इतना तय है कि बाबूलाल मरांडी की कथनी और करनी में फर्क दिखाई दे रहा है.
कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने कहा कि यह वही बाबूलाल मरांडी हैं जो झारखंड विकास मोर्चा में रहते हुए कहा करते थे कि भारतीय जनता पार्टी में वापस जाने से अच्छा है कि वह कुतुबमीनार में चढ़कर छलांग लगा देंगे. आज वही बाबूलाल मरांडी भारतीय जनता पार्टी में हैं और भाजपा की भाषा बोल रहे हैं. जनता बाबूलाल मरांडी को अच्छी तरह से समझ चुकी है और आने वाले वक्त में जनता ही बाबूलाल मरांडी को जवाब देगी.
राज्यसभा सांसद ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और बाबूलाल मरांडी के बयानों को जनता ने गंभीरता से लेना बंद कर दिया है. भाजपा और बाबूलाल मरांडी अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. जिसका सत्य से दूर-दूर तक नाता नहीं है.