लोहरदगा: राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी अब तेज हो चुकी है. भाजपा के अलावे कांग्रेस पार्टी की ओर से भी जीत को लेकर दावा किया जा रहा है. लोहरदगा पहुंचने पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और झारखंड सरकार के वित्त और खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने चुनाव में जीत का दावा किया है. दोनों ही नेताओं ने साफ तौर पर कहा है कि कोई कुछ भी कह ले जीत तय है.
कांग्रेसी नेताओं का दावा, आंकड़े हमारे पक्ष में होगीराज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से जीत का दावा किया गया है. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि कोई कुछ भी कह ले, आंकड़े हमारे पक्ष में हैं और निश्चित रूप से हमारी जीत होगी. चुनाव को लेकर सभी अपनी-अपनी बातें कहते हैं. सबको कहने का अधिकार है. कांग्रेस पार्टी को पता है कि वह चुनाव में क्यों उतरी है और उसके पास किस तरह के आंकड़े हैं. किसी के कहने से कुछ होने वाला नहीं है. चुनाव में उनकी जीत जरूर होगी.
ये भी पढ़ें-झारखंड में सबसे पहले कोरोना ने हिंदपीढ़ी में पसारे थे पांव, डेढ़ महीने की पाबंदी के बाद अब पटरी पर जिंदगी
दोनों नेताओं ने किया जीत का दावा
धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि बाबूलाल मरांडी यदि कुछ कह रहे हैं तो यह उनका अपना विचार हो सकता है. कांग्रेस पार्टी को उनके कुछ कहने से कोई असर पड़ने वाला नहीं है. झारखंड सरकार के वित्त और खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि हम चुनाव जरूर जीतेंगे. आंकड़े हमारे पक्ष में हैं. अब कैसे जीतेंगे यह भी बताने वाली बात नहीं है. कांग्रेस पार्टी की स्थिति बेहद मजबूत है. विपक्षी दल चाहे कुछ भी कह ले चुनाव में पार्टी की जीत तय है. दोनों ही नेताओं ने लोहरदगा जिला परिसदन में पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी की है.