झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस पार्टी को सुखदेव भगत जैसे लोगों से बचना चाहिए: धीरज साहू - लोहरदगा में कांग्रेस नेता धीरज साहू की प्रतिक्रिया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा के पूर्व विधायक सुखदेव भगत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ऐसे नेता सिर्फ अपने फायदे के लिए पार्टी में शामिल होते हैं. ऐसे लोगों से बचने की जरूरत है.

congress leader dheeraj reacted to mla sukhdev bhagat in lohardaga
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरज प्रसाद साहू

By

Published : Dec 4, 2020, 6:01 PM IST

लोहरदगा: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और लोहरदगा के पूर्व विधायक सुखदेव भगत के फिर एक बार कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की खबरों के बीच राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरज प्रसाद साहू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. धीरज प्रसाद साहू ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी को सुखदेव भगत जैसे लोगों से बचना चाहिए. ऐसे नेता सिर्फ अपने फायदे के लिए पार्टी में शामिल होते हैं.

देखें पूरी खबर
फायदे के लिए पार्टी छोड़ कर गए थे सुखदेव
सुखदेव भगत को कांग्रेस पार्टी ने काफी कुछ दिया था. पहले विधायक बनाया फिर कांग्रेस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया और लोकसभा का चुनाव लड़ने का भी मौका दिया. इसके बाद मौका पाकर सुखदेव भगत कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए, उन्हें यह अच्छी तरह से पता है कि कांग्रेस पार्टी या किसी नेता ने सुखदेव भगत के खिलाफ कुछ ऐसा नहीं किया था कि उन्हें पार्टी छोड़कर जाने की जरूरत थी. सुखदेव भगत अपने फायदे के लिए कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में गए थे.


राजसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि सुखदेव भगत को पार्टी में वापस लाने को लेकर अगर आलाकमान ने फैसला ले ही लिया है तो वह स्वागत करेंगे लेकिन कांग्रेस पार्टी को ऐसे लोगों से बचना चाहिए. ऐसे लोग सिर्फ पार्टी को अपने फायदे के रूप में इस्तेमाल करते हैं. सुखदेव भगत ने पार्टी के साथ विश्वासघात किया था. उन्होंने अपने फायदे के लिए पार्टी छोड़ा था. वह पूरी स्थिति से आलाकमान को अवगत कराएंगे. इसके बाद भी अगर पार्टी उन्हें वापस लेना चाहती है तो वह आलाकमान के निर्णय का विरोध नहीं करेंगे.

ये भी पढ़े-पांकी मुठभेड़ मामले में 18 नक्सलियों के खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर, सर्च अभियान जारी

राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा के पूर्व विधायक सुखदेव भगत के कांग्रेस पार्टी में वापसी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. राज्य सभा सांसद ने कहा कि सुखदेव भगत के पार्टी में वापस लौटने से गुटबाजी बढ़ेगी. सुखदेव भगत जैसे नेताओं से पार्टी को बचने की जरूरत है. वह पूरी स्थिति से पार्टी को अवगत कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details