लोहरदगा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में भी राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. एक-दूसरे के खिलाफ बयानों का तीर कुछ ऐसा चल रहा है कि मर्यादाएं भी तार-तार हो रही है. इन सबके बीच कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि बिहार में भाजपा का जनाधार खत्म हो चुका है, वहां पर महागठबंधन के पक्ष में जनसैलाब उमड़ चुका है, जल्द ही अब बिहार महागठबंधन के साथ खड़ा नजर आएगा.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- भाजपा मतदाताओं को दे रही कोरोना वैक्सीन का लोभ - बिहार विधानसभा चुनाव न्यूज
बिहार विधानसभा चुनाव के साथ-साथ झारखंड के भी दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल के नेता लगातार एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं सभी दल जीत का भी दावा कर रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है.
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
इसे भी पढे़ं:- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस और राज्य सरकार पर साधा निशाना, राज्य सरकार को बताया फेल
आलोक दुबे ने बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए की हार को तय बताया है. उन्होंने कहा है कि हार के डर से भाजपा मतदाताओं को अनाप-शनाप लालच देने का काम कर रही है, वहां एनडीए की हार और महागठबंधन की जीत तय है.
Last Updated : Oct 22, 2020, 6:24 PM IST