लोहरदगा:जिले में खिलाड़ियों का मंदिर कहा जाने वाला ललित नारायण स्टेडियम आज बदहाली के आंसू बहा रहा है. दरअसल स्टेडियम में नालियां बह रही हैं, कचरे का ढेर लगा हुआ है. लेकिन न तो सरकार का ध्यान और और न ही स्थानीय प्रतिनिधियों का. अब यहां अतिक्रमण का खेल भी शुरू हो चुका है.
कई आयोजनों का गवाह रह चुका है यह स्टेडियम
ललित नारायण स्टेडियम कई आयोजनों का गवाह रह चुका है. इस स्टेडियम में राज्यस्तरीय ओपन एथलेटिक्स के 5 दर्जन से ज्यादा आयोजन हो चुके हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन सहित कई सितारे इस स्टेडियम की धरती पर आ चुके हैं. इसके अलावा राजनीतिक दिग्गजों की बात करें तो लालकृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेयी, प्रमोद महाजन सहित कई दिग्गज नेताओं की भी सभा इस स्टेडियम में हुई है.