लोहरदगा: जिला में तिरंगा यात्रा के दौरान पथराव, आगजनी, तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद तनावपूर्ण स्थिति से निपटने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान अर्धसैनिक बलों के हवाले कर दी गई है. रैपिड एक्शन फोर्स, जैप रांची, रैफ हजारीबाग, जमशेदपुर, एसआईआरबी खूंटी, जिला बल खूंटी, जिला बल गुमला, पीटीसी पदमा हजारीबाग, बोकारो जिला बल और सीआरपीएफ के हवाले सुरक्षा व्यवस्था की कमान सौंप दी गई है.
चप्पे-चप्पे पर रैफ और सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं. कर्फ्यू के दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. पुलिस के वाहन लगातार शहरी क्षेत्र में घूम-घूम कर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं. सभी लोगों को घर में ही रहने की सख्त हिदायत दी गई है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है.