झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में अर्द्धसैनिक बलों को सौंपी गई सुरक्षा व्यवस्था की कमान, आलाधिकारी खुद ले रहे जायजा

लोहरदगा में हुए दो गुटों में झड़प के बाद चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवान तैनात कर दिए गए हैं. किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. अर्द्धसैनिक बल के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था की कमान सौंपी गई है. लोग खौफ के माहौल में जीने को विवश हैं. शहर के सभी प्रमुख स्थानों में दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

Command of security system for paramilitary forces in Lohardaga
सुरक्षा बल

By

Published : Jan 24, 2020, 12:11 PM IST

लोहरदगा: जिला में तिरंगा यात्रा के दौरान पथराव, आगजनी, तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद तनावपूर्ण स्थिति से निपटने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान अर्धसैनिक बलों के हवाले कर दी गई है. रैपिड एक्शन फोर्स, जैप रांची, रैफ हजारीबाग, जमशेदपुर, एसआईआरबी खूंटी, जिला बल खूंटी, जिला बल गुमला, पीटीसी पदमा हजारीबाग, बोकारो जिला बल और सीआरपीएफ के हवाले सुरक्षा व्यवस्था की कमान सौंप दी गई है.

देखें पूरी खबर

चप्पे-चप्पे पर रैफ और सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं. कर्फ्यू के दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. पुलिस के वाहन लगातार शहरी क्षेत्र में घूम-घूम कर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं. सभी लोगों को घर में ही रहने की सख्त हिदायत दी गई है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है.

सुरक्षा बल तैनात

ये भी देखें-लोहरदगा में अलर्ट पर पुलिस-प्रशासन, 12 DSP की सरकार ने की प्रतिनियुक्ति

डीआईजी एवी होमकर, डीसी आकांक्षा रंजन और एसपी प्रियदर्शी आलोक शहर के अलग-अलग हिस्सों का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ले रहे हैं. जहां कहीं से भी कोई सूचना प्राप्त हो रही है, वहां पर तत्काल सुरक्षा व्यवस्था का आकलन करते हुए सूचना का सत्यापन कराया जा रहा है. लोहरदगा में सुरक्षा व्यवस्था अभेद कर दी गई है. पुलिस के आलाधिकारी खुद सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details