झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आज लोहरदगा जाएंगे सीएम हेमंत सोरेन, बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुकों को करेंगे संबोधित

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज (27 जुलाई) को लोहरदगा जाएंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर लोहरदगा में तैयारी पूरी की जा चुकी है. सीएम लोहरदगा में 9560 बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुकों को लाभान्वित करेंगे.

birsa-harit-gram-yojana-in-lohardaga
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Jul 27, 2022, 7:20 AM IST

लोहरदगा:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज (27 जुलाई )को लोहरदगा जाएंगे. इस दौरान वह मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुकों को योजना का लाभ देंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गई है. मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम लोहरदगा जेएमएम को मजबूती देने के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

ये भी पढे़ं:- 27 जुलाई को लोहरदगा आएंगे सीएम हेमंत सोरेन, कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज

लोहरदगा में सीएम हेमंत सोरेन: सीएम के कार्यक्रम में मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुकों को मुख्यमंत्री द्वारा संबोधित किया जाएगा. कार्यक्रम में लोहरदगा के साथ-साथ गुमला, रांची, लातेहार एवं खूंटी जिले के लाभुकों को लाभ मिलेगा. इस कार्यक्रम में कुल 9560 बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुक लाभान्वित हो पाएंगे. जिसमें रांची जिले के 15 सौ, लातेहार जिले के 15 सौ, गुमला जिले के 25 सौ, खूंटी जिले के 2000 और लोहरदगा जिले के 2000 किसानों को लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details