झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आज लोहरदगा जाएंगे सीएम हेमंत सोरेन, बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुकों को करेंगे संबोधित - BS College Stadium

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज (27 जुलाई) को लोहरदगा जाएंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर लोहरदगा में तैयारी पूरी की जा चुकी है. सीएम लोहरदगा में 9560 बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुकों को लाभान्वित करेंगे.

BIRSA HARIT GRAM YOJANA IN LOHARDAGA
BIRSA HARIT GRAM YOJANA IN LOHARDAGA

By

Published : Jul 27, 2022, 10:30 AM IST

लोहरदगा:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज लोहरदगा पहुंचेंगे. जहां वे बीएस कॉलेज स्टेडियम में मुख्यमंत्री बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुकों के साथ सीधा संवाद करेंगे. कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस कार्यक्रम में पांच जिलों के लोग शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढे़ं:- 27 जुलाई को लोहरदगा आएंगे सीएम हेमंत सोरेन, कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज

दो मंत्री और दो सांसद भी होंगे शामिल:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लोहरदगा के बीएस कॉलेज स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुकों को सम्मान दिया जाएगा. मुख्यमंत्री द्वारा बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा. चयनित किसानों द्वारा योजना से जुड़े अपने अनुभव को साझा भी किया जाएगा. वहीं बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा. कार्यक्रम में लोहरदगा, गुमला, रांची, खूंटी और लातेहार के किसान शामिल होंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा मंत्री डॉक्टर रामेश्वर उरांव, मंत्री आलमगीर आलम, राज्य सभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू, लोक सभा सांसद सुदर्शन भगत, विशुनपुर विधायक चमरा लिंडा शामिल होंगे.

देखें पूरी खबर
लाभुकों को मिलेगा स्वीकृति पत्र: कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे. इसके अलावे लाभुकों के बीच पौधों का वितरण भी किया जाएगा. इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है. जिले के विभिन्न थानों के अलावा दूसरे जिलों से भी पुलिस बल को यहां पर प्रतिनियुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details