झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लोहरदगा दौरे की तैयारी तेज, डीसी-एसपी ने संभाला मोर्चा

CM Hemant Soren visit to Lohardaga. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को लोहरदगा पहुंचेंगे. सीएम के आगमन को लेकर तमाम तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है.

CM Hemant Soren visit to Lohardaga
CM Hemant Soren visit to Lohardaga

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 20, 2023, 11:26 AM IST

लोहरदगा: 28 नवंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लोहरदगा दौरा प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री के लोहरदगा आगमन का यह कार्यक्रम तय हो चुका है. कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो चुकी है. मुख्यमंत्री यहां पर राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था को मजबूत किया गया है. खुद उपायुक्त और एसपी पूरी व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्तर से भी कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-संथाल से शुरू होगा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का तीसरा चरण, मुख्यमंत्री भोगनाडीह में करेंगे शुभारंभ

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम:झारखंड सरकार द्वारा लोहरदगा जिले में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम 24 नवंबर से लेकर 26 दिसंबर 2023 तक पंचायतवार आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का निर्देश झारखंड सरकार के मुख्य सचिव के स्तर से दिया गया है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने अलग-अलग तिथियां में अलग-अलग पंचायत में इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर पूरी रूपरेखा तय की है. सबसे पहले 24 नवंबर को उत्क्रमित बुनियादी उच्च विद्यालय मैदान सेन्हा के अलावे अन्य दो पंचायत में यह कार्यक्रम प्रारंभ होगा. इसके बाद अंतिम रूप से 26 दिसंबर 2023 को उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरु सेन्हा के अलावे अन्य दो पंचायत में यह कार्यक्रम आयोजित करते हुए पूरे अभियान का समापन किया जाएगा.

महत्वपूर्ण बात यह है कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी आना तय हुआ है. मुख्यमंत्री 28 नवंबर को लोहरदगा आएंगे. इस बात की पुष्टि झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोजम्मिल अहमद ने की है. झामुमो जिला अध्यक्ष ने कहा है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि वह कुडू, सेन्हा या लोहरदगा प्रखंड के किस पंचायत में कार्यक्रम में शामिल होंगे.

कार्यक्रम को लेकर स्थल निरीक्षण किया जा रहा है. प्रशासनिक तौर पर भी तैयारी की जा रही है. डीसी डॉक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी हारिस बिन जमां और लोहरदगा अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार सहित प्रशासन और पुलिस के वरीय पदाधिकारी ने अलग-अलग स्थलों का निरीक्षण भी किया है. जिसमें सुरक्षा व्यवस्था और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर तमाम बिंदुओं की समीक्षा भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details