लोहरदगा: 28 नवंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लोहरदगा दौरा प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री के लोहरदगा आगमन का यह कार्यक्रम तय हो चुका है. कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो चुकी है. मुख्यमंत्री यहां पर राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था को मजबूत किया गया है. खुद उपायुक्त और एसपी पूरी व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्तर से भी कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-संथाल से शुरू होगा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का तीसरा चरण, मुख्यमंत्री भोगनाडीह में करेंगे शुभारंभ
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम:झारखंड सरकार द्वारा लोहरदगा जिले में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम 24 नवंबर से लेकर 26 दिसंबर 2023 तक पंचायतवार आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का निर्देश झारखंड सरकार के मुख्य सचिव के स्तर से दिया गया है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने अलग-अलग तिथियां में अलग-अलग पंचायत में इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर पूरी रूपरेखा तय की है. सबसे पहले 24 नवंबर को उत्क्रमित बुनियादी उच्च विद्यालय मैदान सेन्हा के अलावे अन्य दो पंचायत में यह कार्यक्रम प्रारंभ होगा. इसके बाद अंतिम रूप से 26 दिसंबर 2023 को उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरु सेन्हा के अलावे अन्य दो पंचायत में यह कार्यक्रम आयोजित करते हुए पूरे अभियान का समापन किया जाएगा.