झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, किया गया भव्य स्वागत - Lohardaga news

सीएम हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा (Khatiani Johar Yatra) के तहत सोमवार की शाम लोहरदगा पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. मंगलवार को सीएम कई योजनाओं की समीक्षा और जनसभा को संबोधित करेंगे.

cm-hemant-soren-reached-lohardaga
लोहरदगा पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Dec 13, 2022, 7:16 AM IST

देखें वीडियो

लोहरदगा:सीएम हेमंत सोरेन सोमवार की देर शाम लोहरदगा पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. बताया जा रहा है कि सोमवार को मुख्यमंत्री को विभिन्न योजनाओं की समीक्षा और निरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित था. लेकिन देरी से पहुंचने की वजह से कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. हालांकि, लोहरदगा सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं और जिला प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की. मंगलवार को योजनाओं की समीक्षा और जनसभा को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ेंःपशु तस्करी पर पुलिस के रोक वाले बयान पर बोले मुख्यमंत्री, गलत छपी है खबर

खतियानी जोहार यात्रा (Khatiani Johar Yatra) के तहत निर्धारित कार्यक्रम को लेकर जो समय तय निकया गया था. उस तय समय से 4:30 घंटे देरी मुख्यमंत्री पहुंचे. मुख्यमंत्री के साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता और पूर्व विधायक बंधु तिर्की साथ थे. मुख्यमंत्री के पहुंचने के बाद जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं और विभिन्न प्रखंडों से आए जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया. इसके साथ ही प्रखंडों से आए प्रमुखों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और मांग पत्र सौंपा.

जिला परिषद के जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री के लोहरदगा दौरे को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी आर रामकुमार, एसडीओ अरविंद कुमार लाल, डीडीसी गरिमा सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने सीएम की अगवानी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details