झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा दौरे पर CM हेमंत सोरेन, लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का किया वितरण - लोहरदगा के बीएस कॉलेज

लोहरदगा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फिर से हरित ग्राम योजना के लाभुकों को सम्मानित करने का काम किया. लाभुकों को योजना से संबंधित स्वीकृति प्रमाण पत्र भी दिए गए. कई लाभुकों के बीच पौधा का वितरण किया गया. मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की योजनाओं को आम जनता के बीच रखने का काम किया. साथ ही ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने यह भी कहा कि इस उखाड़ के समय में मनरेगा ही लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगी.

CM Hemant Soren distributed assets among beneficiaries
CM Hemant Soren distributed assets among beneficiaries

By

Published : Jul 27, 2022, 3:36 PM IST

Updated : Jul 27, 2022, 6:16 PM IST

लोहरदगा: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोहरदगा में किसानों के साथ सीधा संवाद किया. लोहरदगा के बीएस कॉलेज स्टेडियम में आयोजित बिरसा हरित ग्राम योजना सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने राज्य के पांच जिलों के लाभुकों के बीच पौधा और योजना से संबंधित स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने लाभुकों को बिरसा हरित ग्राम योजना के माध्यम से आत्मनिर्भर होने को लेकर प्रेरित भी किया.

ये भी पढ़ें:यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में झारखंड के सफल विद्यार्थियों को सरकार ने किया सम्मानित, सीएम ने सारथी योजना का किया ऐलान


ग्रामीण स्तर पर बड़े बाजार और प्रोसेसिंग प्लांट:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोहरदगा में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर राज्य सरकार योजनाबद्ध रूप से काम कर रही है. यहां पर फलों का उत्पादन आने वाले समय में काफी ज्यादा बढ़ेगा. किसानों को ज्यादा मुनाफा मिले, उनकी मेहनत की कीमत मिल सके, इसे लेकर ग्रामीण स्तर पर बड़े बाजार की स्थापना की जाएगी. इसके साथ ही प्रोसेसिंग प्लांट के माध्यम से भी किसानों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा.

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों में सिर्फ योजनाएं कागजों में बनती थी और कागजों में ही खत्म हो जाती थी. उनकी सरकार में योजनाएं बनती हैं और धरातल पर योजनाओं की स्थिति को लेकर जांच भी की जाती है. हालांकि पूरे कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी को लेकर किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं की. इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू, विधायक भूषण तिर्की सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही. कार्यक्रम में लोहरदगा, गुमला, खूंटी, रांची और लातेहार जिले के लाभुकों को योजना का लाभ देने का काम किया गया. सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम भी किए गए थे.

Last Updated : Jul 27, 2022, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details