लोहरदगा: शहरी क्षेत्र के गली-मोहल्लों में डुगडुगी बज रही है. बैंड पार्टी मोहल्लों में घूम-घूमकर बैंड बजा रहे हैं. हर कोई हैरान है कि आखिर यह क्या हो रहा है ना तो किसी की शादी है और ना ही कोई और उत्सव, आखिर यह हो क्या रहा है. लोहरदगा में आखिर डुगडुगी क्यों बज रही है. माइकिंग के माध्यम से आखिर यह हो क्या रहा है, लोग हैरान हैं. इस बात को लेकर भी परेशान है कि उनके पड़ोस में आखिर हुआ क्या है कि बैंड बज रहा है.
इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन में एक साधारण शिक्षक ने बना डाला लर्निंग एप, अब ऑफलाइन भी संबंधित विषय की पढ़ाई कर पाएंगे छात्र
लोहरदगा नगर परिषद के सिटी मैनेजर विजय कुमार बैंड पार्टी के साथ गली-मोहल्लों में घूम रहे हैं. शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में घूमते हुए माइकिंग के माध्यम से उनसे कुछ कह रहे हैं. पड़ोस में बैंड बजता हुआ देखकर लोग भी परेशान हैं कि आखिर हुआ क्या है. हम आपको बताते हैं कि माजरा क्या है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोहरदगा शहरी क्षेत्र में 4217 आवास का निर्माण कार्य किया जाना था. जिसमें से 26 अगस्त 2021 तक 1894 आवास का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया था जबकि 121 आवास का निर्माण कार्य शुरू ही नहीं हो पाया, शेष निर्माण कार्य प्रगति पर थे. लोहरदगा की उपलब्धि की बात करें तो 44.91 प्रतिशत आवास योजना की उपलब्धि थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगरीय प्रशासन निदेशालय के सहायक निदेशक ने प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य संतोषप्रद नहीं होने पर कड़ी चेतावनी भी दी थी. लोहरदगा नगर परिषद ने इस मामले को गंभीरता से लिया और खुद सिटी मैनेजर सक्रिय हो गए.
गली-गली में बज रही है विकास की डुगडुगी
लोहरदगा शहरी क्षेत्र के गली-गली में अब विकास की डुगडुगी बज रही है. सिटी मैनेजर विजय कुमार बैंड पार्टी के साथ घूमते हुए उन लोगों के घरों तक पहुंच रहे हैं, जिन लोगों ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना को पूरा नहीं किया है. उनसे सहमति पत्र लिया जा रहा है कि वह जल्द ही निर्माण कार्य पूर्ण करेंगे. बैंड पार्टी के साथ घूम-घूमकर मुनादी करते हुए यह बताया जा रहा है कि फलां आदमी ने अब तक पैसे लेने के बाद भी आवास पूरा नहीं किया है.
माइक से जानकारी देते सिटी मैनेजर इसे भी पढ़ें- मंदिर की लाउडस्पीकर से निकली वर्णमाला की वाणी, जानिए पूरी खबर
इसके बाद लोग अब आवास निर्माण को लेकर सक्रिय हो रहे हैं. नगर परिषद के सिटी मैनेजर विजय कुमार की इस पहल के बाद परिणाम यह हुआ है कि जहां पहले महज 1894 आवास निर्माण योजनाएं पूर्ण थी. वहीं अब 2197 आवास योजनाएं पूरी हो चुकी है. तेजी के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना की उपलब्धि हासिल होने लगी है. अभियान के बाद 303 नए आवास पूर्ण हो चुके हैं. नगर परिषद के सिटी मैनेजर विजय कुमार की इस पहल की राज्य स्तर पर भी सराहना हुई है.