लोहरदगाः क्रिसमस को लेकर ईसाई समुदाय विशेष उत्साह और उल्लास में नजर आ रहा है. प्रभु यीशु के जन्म उत्सव को त्योहार के रूप में मनाए जाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. लोहरदगा के कुडू प्रखंड अंतर्गत हाता टोली स्थित गोस्सनर एंड जेलीलक लूथेरन कलीसिया छोटानागपुर एंड असम चर्च सालों पुराना है. इस चर्च का ऐतिहासिक महत्व है. साल 1845 में इस चर्च को बनाया गया था. तब से लेकर आज तक यहां प्रभु यीशु की प्रार्थना के लिए प्रतिदिन ईसाई समुदाय के लोग जमा होते हैं.
174 साल का सफर पूरा
गोस्सनर एंड जेली लकल लूथरन कलीसिया छोटानागपुर एंड असम चर्च का निबंधन बिहार सरकार के समय में 1921 में कराया गया था. जबकि झारखंड सरकार के कार्यकाल में 2012 में इसका दोबारा निबंधन कराया गया.1995 में इस चर्च के 150 साल पूरे होने पर भव्य उत्सव का आयोजन हुआ था. इस लिहाज से इस चर्च के 174 साल का सफर पूरा हो चुका है.