झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगाः 170 साल से ज्यादा पुराना है यह चर्च, क्रिसमस की हो रही खास तैयारियां - लोहरदगा सबसे पुराना चर्च

क्रिसमस के त्योहार को ईसाई समुदाय के लोग बड़ा दिन के रूप में मनाते हैं. इसके लिए कई दिन पहले से ही चर्च में तैयारियां शुरू हो जाती हैं. लोहरदगा में एक ऐसा चर्च है जहां इन दिनों विशेष तैयारियां चल रही हैं. ब्रिटिश समय में बने इस चर्च का अपना महत्व है. आज यह चर्च 170 साल से भी ज्यादा पुराना हो चुका है.

historic church
ऐतिहासिक जीईएल चर्च

By

Published : Dec 22, 2019, 12:01 PM IST

लोहरदगाः क्रिसमस को लेकर ईसाई समुदाय विशेष उत्साह और उल्लास में नजर आ रहा है. प्रभु यीशु के जन्म उत्सव को त्योहार के रूप में मनाए जाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. लोहरदगा के कुडू प्रखंड अंतर्गत हाता टोली स्थित गोस्सनर एंड जेलीलक लूथेरन कलीसिया छोटानागपुर एंड असम चर्च सालों पुराना है. इस चर्च का ऐतिहासिक महत्व है. साल 1845 में इस चर्च को बनाया गया था. तब से लेकर आज तक यहां प्रभु यीशु की प्रार्थना के लिए प्रतिदिन ईसाई समुदाय के लोग जमा होते हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी

174 साल का सफर पूरा
गोस्सनर एंड जेली लकल लूथरन कलीसिया छोटानागपुर एंड असम चर्च का निबंधन बिहार सरकार के समय में 1921 में कराया गया था. जबकि झारखंड सरकार के कार्यकाल में 2012 में इसका दोबारा निबंधन कराया गया.1995 में इस चर्च के 150 साल पूरे होने पर भव्य उत्सव का आयोजन हुआ था. इस लिहाज से इस चर्च के 174 साल का सफर पूरा हो चुका है.

ये भी पढ़ें-रांची में मतगणना को लेकर मॉक ड्राई रन, 20 से 22 राउंड में 7 विधानसभा क्षेत्र की पूरी होगी काउंटिंग

इस बार क्रिसमस को लेकर यहां पर लोगों में काफी उत्साह है. प्रभु यीशु के स्वागत को लेकर कार्यक्रम के माध्यम से तैयारियां की जा रही हैं. ऐतिहासिक चर्च की साज सज्जा का काम भी चल रहा है. इस ऐतिहासिक चर्च में क्रिसमस पर एक उत्साह और उल्लास का माहौल नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details