झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

योग से निरोग रहेंगे बच्चे, स्कूलों में दी जाएगी शिक्षा - lohardaga news

लोहरदगा के सरकारी स्कूलों में बच्चों को योग का प्रशिक्षण (yoga training) दिया जाएगा. चार चरणों में योग प्रशिक्षण अभियान को पूरा किया जाएगा. पहला चरण सात जनवरी से शुरू किया जा रहा है.

Children will be healthy with yoga
योग से निरोग रहेंगे बच्चे

By

Published : Jan 6, 2023, 1:36 PM IST

देखें पूरी खबर

लोहरदगा: बच्चों को स्वस्थ्य रखने को लेकर योग के साथ जोड़ा जाएगा. इसको लेकर स्कूलों में योग प्रशिक्षण (yoga training) शिविर चलाए जाएंगे. बच्चों को योग की शिक्षा उसी स्कूल के शिक्षक देंगे. इस कार्यक्रम के तहत पहले स्कूल के दो शिक्षकों को योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. आयुष विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. सात जनवरी से प्रशिक्षण सत्र का पहला चरण शुरू हो जाएगा. इसके बाद अलग-अलग चरणों में प्रशिक्षण के माध्यम से योग शिक्षक तैयार किए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंःझारखंड हाई कोर्ट का आदेशः गढ़वा कोर्ट में योग शिविर में सभी जिला न्यायधीश हों शामिल

स्कूली बच्चों को योग के प्रति रुचि पैदा करने और योग के माध्यम से स्वस्थ्य समाज के निर्माण के उद्देश्य से राज्य के स्कूलों में योग प्रशिक्षण अभियान चलाया जाएगा. इसमें लोहरदगा के 504 स्कूलों के साथ साथ राज्य के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त 15 हजार 215 स्कूलों में छठी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को जोड़ने की योजना बनाई गई है. स्कूलों के बच्चे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के योग एम्बेसडर से एक दिन का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.

विभाग की ओर से डीसी और सिविल सर्जन को जारी आदेश में बताया गया है कि योग प्रशिक्षण का सत्र चार चरणों में आयोजित की जाएगी. पहला चरण सात से 11 जनवरी 2023 तक चलेगा. दूसरा चरण 15 से 19 जनवरी, तीसरा चरण 21 से 25 जनवरी और चौथा चरण 28 से एक फरवरी तक चलेगा. आदेश में कहा गया है कि इससे दो योग शिक्षकों को जोड़ा जाएगा. बच्चों को प्रशिक्षण के बाद आयुष विभाग की ओर से प्रमाण पत्र दिया जाएगा.


आयुष विभाग ने अब बच्चों को स्वस्थ्य रखते हुए स्कूलों में उनकी उपस्थिति बढ़ाने को लेकर योग को माध्यम बनाया है. इसके लिए पहले योग शिक्षक तैयार किए जाएंगे और उसके बाद उन शिक्षकों की सहायता से स्कूल के बच्चों को योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के बाद बच्चों को प्रमाण पत्र भी मिलेगा. बच्चे स्वस्थ्य रहेंगे तो नियमित रूप से स्कूल भी आएंगे. इसी सोच को साकार करने को लिए प्रशिक्षण सत्र शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details