लोहरदगा: जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के धानामुजी गांव में घर के समीप घर बनाने को लेकर पानी जाम करने के लिए खोदे गए गए गड्ढे में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई है. बच्चे की पहचान भंडरा थाना क्षेत्र के धानामुजी गांव निवासी जूरा उरांव के पुत्र अतीत कुजूर के रूप में हुई है. बच्चे की उम्र आठ साल बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने बालक को गड्ढे से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया है.
लोहरदगा: घर के पास खेल रहा था मासूम, पानी भरे गड्ढे में डूबने से हुई मौत - धानामुजी गांव में गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत
लोहरदगा में दर्दनाक हादसा हुआ है. पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है. घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:8 दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रहने के बाद सीएम पहुंचे प्रोजेक्ट बिल्डिंग, लेंगे कोविड-19 से जुड़ी फीडबैक
घटना की जानकारी मिलते ही भंडरा थाना पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है. मृतक के पिता जूरा उरांव का कहना है कि अतीत अपने दोस्तों के साथ खेलने गया हुआ था. इसी दौरान घर के समीप घर निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढा में गिर गया. इससे उसकी मौत हो गई. गड्ढे में पानी भरा हुआ था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. भंडरा थाना पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बच्चा रांची में पढ़ाई करता था और लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद रहने से अपने घर आया हुआ था.