लोहरदगा: जिले के कैरो थाना क्षेत्र के एड़ादोन गांव में डोभा में डूबने से बच्चे की मौत हो गई. गांव से बाहर गुरजी चौरा के पास डोभा बना हुआ है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बताया जा रहा है कि एड़ादोन गांव निवासी सुरेंद्र उरांव का चार वर्षीय बेटा आकाश उरांव अपने माता-पिता के साथ खीरा तोड़ने गया था. वहीं खीरा को डोभा के पानी में धोने के दौरान पैर फिसलने से वह डोभा में गिर गया. जब देर तक वह खेत में वापस नहीं लौटा तो उसके माता-पिता ढूंढते हुए डोभा के पास पहुंचे तो देखा आकाश का शव डोभा में तैर रहा था. घटना के बाद से से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.