लोहरदगा: नक्सल प्रभावित पेशरार प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आम जनता से सीधा संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने घूम-घूम कर पेशरार की जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी.
नक्सल गढ़ पेशरार में मुख्यमंत्री ने जनता से किया संवाद, विपक्ष को बताया भ्रष्टाचारियों का गठबंधन - लोहरदगा न्यूज
लोहरदगा के नक्सल प्रभावित पेशरार गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आम जनता से सीधा संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी.
पेशरार की धरती पर मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों ने गठबंधन बनाया है. इस बार जनता उन्हें सबक जरूर सिखाएगी. उन्होंने कहा कि पहले भी कांग्रेस का नारा था गरीबी हटाओ और आज भी नारा है गरीबी हटाओ. 55 सालों में कांग्रेस ने आखिर किया क्या? नरेंद्र मोदी की सरकार ने साढ़े चार साल में जो काम कर दिखाया, वह काम कांग्रेस 55 सालों में भी नहीं कर पाई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पेशरार में आकर दिल को खुशी मिलती है. यहां से नक्सलवाद पूरी तरह से समाप्त हो चुका है और यहां विकास की धारा बह रही है. मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
बता दें कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे. चप्पे-चप्पे पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के जवान तैनात थे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरने के साथ ही कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हो गया. कार्यकर्ता रघुवर दास जिंदाबाद, भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाने लगे.
सब को लग रहा था कि मुख्यमंत्री पेशरार में घूम घूम कर लोगों से बात करेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री ने हेलीपैड में मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों से सीधे जाकर मुलाकात की. सभी से हाथ मिलाया. हमेशा अपने सख्त तेवर की वजह से विपक्ष के निशाने पर रहने वाले मुख्यमंत्री ने पेशरार की जनता को गदगद कर दिया.