लोहरदगा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने को लेकर जिले में व्यवसायिक संगठन आगे आए हैं. चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए दुकानदारों से 3 दिनों का लॉकडाउन करने की अपील की है. इस क्रम में शहर के अलग-अलग हिस्सों में अभियान चलाया गया है. दुकानदारों को समझाया गया कि 3 दिन तक दुकान बंद रखने से हम कोरोना वायरस संक्रमण के चेन को तोड़ पाएंगे. इसमें सभी का सहयोग जरूरी है.
चैंबर की अपील की मिश्रित रही प्रतिक्रियालोहरदगा में चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने को लेकर अभियान छेड़ दिया है. चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने सड़क पर उतरकर व्यवसायियों को समझाने का प्रयास किया. हालांकि चैंबर के अपील की मिश्रित प्रतिक्रिया रही है. इस दौरान व्यवसायियों से कहा गया कि वे सप्ताह में कम से कम 3 दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को लॉकडाउन करते हुए अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखें, ताकि इसके संक्रमण को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें-बद से बदतर हो रही रांची की स्थिति, रिकॉर्ड 198 पॉजिटिव मामले आए सामने, अब तक 7,250 संक्रमित
लोगों को जागरूक करने का प्रयास
लोहरदगा में जितनी तेजी से संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. इस हिसाब से सतर्क रहना बेहद जरूरी हो गया है. शहर के कई इलाकों में बंद को समर्थन भी मिला है. हालांकि कई इलाकों में लोग अनुरोध को ठुकराते नजर आए. फिर भी चैंबर के प्रतिनिधियों ने अपनी ओर से पूरी कोशिश की है. लोगों को समझाने के साथ-साथ अपनी ओर से भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है.
तीन दिन का लॉकडाउन रखने की अपील
लोहरदगा शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स गंभीर हो गया है. चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अलावा अन्य संगठनों ने शहर में अभियान चलाया है, जिसमें स्वतः लॉकडाउन को लेकर अभियान चलाया गया है. दुकानदारों से सप्ताह में 3 दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को दुकान बंद रखने की अपील की गई है.