लोहरदगा: राहुल गांधी ने लंदन के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए अपने बयान को लेकर फिर एक बार विवाद खड़ा कर दिया है. राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पेगासस के मुद्दे को फिर एक बार उछाला. उन्होंने कहा कि उनके मोबाइल की भी जासूसी कराई जा रही थी. इसके अलावे न्यायपालिका और मीडिया के केंद्र सरकार के कब्जे में होने की बात भी कही. राहुल गांधी द्वारा दिए गए इस बयान के बाद अब भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है. केंद्रीय कृषि मंत्री ने राहुल गांधी के बयान को लेकर महत्वपूर्ण बातें कही हैं.
Lohardaga News: कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी के दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री का पलटवार, कहा- राहुल के बयान पर तो कांग्रेस भी भरोसा नहीं करती - लोहरदगा न्यूज
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोहरदगा में कांग्रेस और जेएमएम पर हमला बोला. जहां उन्होंने हालिया चुनाव में मिली जीत को लेकर साफ कह दिया कि झारखंड में भी बदलाव होने वाला है. वहीं राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कटाक्ष किया है.
राहुल के बयान पर तो कांग्रेस को भी भरोसा नहींः केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा पर जमकर हमला बोला है. गुमला के विशुनपुर जाने के क्रम में लोहरदगा में रुके केंद्रीय मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार ढंग से स्वागत किया गया. इस दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने भी केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा. साथ ही कार्यकर्ताओं ने परिचय के माध्यम से कई अहम बातों को रखने का काम किया.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने झारखंड में हालिया उप चुनाव में मिली जीत को लेकर कहा कि झारखंड में अराजकता का माहौल है. अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. अविश्वास का माहौल बन चुका है. जिस तरीके से चुनाव में जीत मिली है, उससे स्पष्ट है कि यहां की जनता वर्तमान सरकार से मुक्ति चाहती है. झारखंड की वर्तमान सरकार को जनता जल्द ही उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने राहुल गांधी द्वारा लंदन के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पेगासस के मुद्दे को फिर उठाए जाने, साथ ही न्यायपालिका और मीडिया के केंद्र सरकार के कब्जे में होने के बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस भी भरोसा नहीं करती है. कांग्रेस भी राहुल गांधी के बयान को प्रमाणित नहीं करती है. राहुल गांधी के बयान पर वह टिप्पणी करना जरूरी नहीं समझते हैं. राहुल गांधी की वजह से ही आज कांग्रेस पूरे देश में लगभग खत्म होने के कगार पर है. उन्हें विश्वास है कि बची-खुची कांग्रेस को भी राहुल गांधी ही खत्म करेंगे.