झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Tokyo Olympics 2020: हॉकी में टीम इंडिया की जीत पर पूरे देश में जश्न, लोहरदगा में एक साथ होली-दिवाली - Tokyo Olympics 2020

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में 41 साल बाद हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल मिला है. लोहरदगा में एक साथ होली और दीपावली मनाई गई. खेल प्रेमियों ने एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाई. आतिशबाजी की, गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई दी. खेल प्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. चक दे इंडिया के गाने पर खेल प्रेमी झूम रहे थे. भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. खेल प्रेमियों ने टीम इंडिया को बधाई दी है. एक साथ होली और दीपावली मना कर जश्न मनाया है. खेल प्रेमियों के उत्साह का ठिकाना नहीं था. हर खिलाड़ी और खेल प्रेमी उत्साहित नजर आ रहा था.

bronze for Indian hockey team
लोहरदगा में खेल प्रेमी

By

Published : Aug 5, 2021, 4:25 PM IST

लोहरदगा:ओलंपिक में टीम इंडिया की जीत पर खिलाड़ी और खेल प्रेमियों ने जश्न मनाया. पुरुष हॉकी टीम द्वारा टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में कांस्य पदक जीते जाने पर खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर था. शहरी क्षेत्र के जयनाथपुर में खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों ने होली और दीपावली एक साथ मनाई. एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई. आतिशबाजी भी की. साथ ही भारत माता की जय के नारे भी लगाए.

ये भी पढ़ें-Tokyo Olympics: 41 साल बाद भारत को मिला हॉकी में ब्रॉन्ज, जर्मनी को 5-4 से दी मात

चार दशक बाद मिला मेडल

चार दशक के बाद हॉकी ओलंपिक में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन से खेल प्रेमी काफी ज्यादा उत्साहित हैं. हर कोई झूम रहा था. तिरंगा लहरा रहा था. खिलाड़ियों को बधाइयां दी जा रही थी. ऐसा लग रहा था जैसे ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम की जीत नहीं हुई है, बल्कि हर भारतीय की जीत हुई है. टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन को लेकर खेल प्रेमी काफी ज्यादा उत्साहित हैं. ओलंपिक में दूसरे खिलाड़ियों को भी बधाइयां दी गई है. उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी गई है.

bronze for Indian hockey team
एक साथ होली-दिवाली

ओलंपिक में चार दशक के बाद भारतीय पुरुष टीम द्वारा पदक जीते जाने पर लोहरदगा में एक साथ होली और दीपावली मनाई गई. खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने आतिशबाजी की, मिठाईयां बांटी और एक दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी. भारत माता के जयकारे लगाए. तिरंगा भी लहराए गए. खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था.

लोहरदगा में खेल प्रेमी

राष्ट्रपति-पीएम ने दी बधाई

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है. ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने जर्मनी को 5-4 से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही भारत ने 41 साल बाद ओलंपिक में हॉकी में मेडल जीता. भारतीय पुरुष हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन से पूरा देश गौरवान्वित हो उठा है. पूरा देश जीत का जश्न बना रहा है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम को लोग बधाइयां दे रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details