झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा: चोरी से लोग हुए हैरान, काजू, मखाना और मूंग दाल की बोरियां चुरा ले गए चोर - लोहरदगा में मालवाहक वाहन से चोरी

आपने चोरी की कई खबरें सुनी होगी, लेकिन लोहरदगा में एक अजीबोंगरीब चोरी हुई है. चोर काजू, मखाना और मूंग दाल की बोरियां चुरा ले गए. जिसके बाद से व्यापारी भी जहां हैरान हैं, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

lohardaga
काजू और मखाना चुरा कर ले गए चोर

By

Published : May 11, 2021, 6:13 PM IST

लोहरदगा: जिले में चोरी की अजीब घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है. यहां पर चोरी पैसे और जेवरात की नहीं हुई है, बल्कि चोरी ड्राई फूड्स की हुई है. घर के बाहर खड़े मालवाहक वाहन से चोरों ने काजू और मखाना चुरा लिए. इसके अलावा मूंग दाल की बोरियां भी गायब कर दीं. चोरी की इस घटना से व्यापारी हैरान हैं. आस-पास के लोग भी समझ नहीं पा रहे कि आखिर ऐसा कौन सा चोर है, जो ड्राई फूड्स और मूंग दाल चोरी कर ले गए. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

ये भी पढ़े-देवघर में सीएसपी संचालक से 2 लाख 20 हजार रुपये की लूट

वाहन से सामान उतारने से पहले ही हो गया चोरी

ये चोरी लोहरदगा शहरी क्षेत्र के बरवाटोली के रहने वाले व्यापारी रमेश अग्रवाल के साथ हुई है. दरअसल रांची से एक पिकअप वैन में काजू, मखाना, मूंग दाल जैसे सामान बेचने के लिए मंगाए गए थे. यह सामान वाहन में ही लदा हुआ था. जिसे मंगलवार को वाहन से उतारकर गोदाम तक पहुंचाना था. इसी बीच अज्ञात चोरों ने पिकअप वाहन में रखे हुए 3 पेटी काजू, 3 बोरा मूंग दाल और मखाना की पेटियां चुरा लीं. जब व्यापारी सामान उतरवाने के लिए पहुंचे तो, वह स्थिति देखकर हैरान रह गए. वाहन से ड्राई फूड्स और दाल गायब थे. काफी प्रयास करने के बावजूद ड्राई फूड और दाल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई. इसके बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details