लोहरदगा: पूरा देश इस वक्त कोरोना संक्रमण की चुनौतियों से गुजर रहा है. लोग अपनी जान की रक्षा करते हुए दूसरे की जीवन बचाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ऐसे वक्त में भी चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. लोहरदगा की महिला अपनी जान बचाने के लिए अस्पताल में भर्ती है, लेकिन चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर नगदी और जेवरात की चोरी कर ली.
ये भी पढ़ें-शादी की खुशियां मातम में बदली, डोली से पहले उठी पिता की अर्थी
घनी आबादी वाले क्षेत्र में हुई घटना
लोहरदगा शहरी क्षेत्र के संजय गांधी पथ निवासी सेवानिवृत्त सेना के जवान स्वर्गीय दिलीप टोप्पो की पत्नी विमला देवी शहर के एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रही थी. घर में कोई नहीं था. इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने और चांदी के जेवरात, नगद रुपए और अन्य सामानों की चोरी कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी. इसके बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की है. पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला रही है. साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई है. आसपास के लोग भी इस घटना से काफी हैरान हैं. क्षेत्र घनी आबादी वाला क्षेत्र है और इस क्षेत्र में कई जाने-माने लोग रहते हैं.
पति का हो चुका है निधन
शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से परेशान लोगों को अब चोरी की घटना ने परेशान करना शुरू कर दिया है. शहर के घनी आबादी वाले संजय गांधी पथ में चोरों ने सेवानिवृत्त सेना के जवान के घर का ताला तोड़कर नकद और जेवरात की चोरी कर ली. सेवानिवृत्त सेना के जवान का निधन हो चुका है और उनकी पत्नी का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसी बीच चोरों ने घर को खाली पाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.