लोहरदगा: रांची जिले के धुर्वा थाना अंतर्गत जगरनाथपुर धोबी घाट निवासी फ्रांसिस लकड़ा की बेटी नील कुमुद लकड़ा को अविनाश मींस नाम का एक युवक जमीन के नाम पर चूना लगा गया. युवक कभी लोहरदगा के खखपरता का रहने वाला बताता था तो कभी रांची निवासी बताता था. अविनाश मिंज(avinash minj) नाम का युवक कई लोगों को जमीन के नाम पर लाखों रुपए का चूना लगा चुका है. वह खुद को जिला परिषद का संभावित प्रत्याशी भी बताता है. रांची से लेकर लोहरदगा तक कई लोगों से वो ठगी कर चुका है. इस बार कुमुद उसका शिकार बन गई.
इसे भी पढ़ें-चाची आगे लूटपाट हो रही है कह बुजुर्ग महिला से लाखों के गहने लेकर फरार हुए फर्जी पुलिसवाले
जमीन के नाम पर ठगी का मामला
रांची की रहने वाली इस महिला ने जमीन के नाम पर अविनाश मिंज नाम के युवक को बतौर अग्रिम एक लाख रुपये भी दे दिए. जब महिला जमीन रजिस्ट्री के लिए दबाव बनाने लगी, तो युवक मुंह छिपाने लगा. इसके बाद नील कुमुद लकड़ा नाम की यह महिला अपने पैसे वापस मांगने लगी. उस युवक ने महिला को 50 हजार रुपये का चेक थमा दिया, लेकिन चेक से पैसे ट्रांसफर होना तो दूर की बात खाते में पैसे ही नहीं हैं.
ठग ने थमाया था फर्जी 50 हजार रुपए का चेक महिला को जमीन का जो इकरारनामा पत्र मिला था, वह भी फर्जी है. ना तो जमीन है और ना ही बैंक में पैसे. अब वह महिला अपने पैसे वापस लेने के लिए भटक रही है. तीन दिनों तक उस युवक के लोहरदगा स्थित आवास में वह बैठी रही, लेकिन अविनाश मिंज नाम का वह युवक आया ही नहीं. इसी बीच शनिवार को महिला को पता चला कि अविनाश लोहरदगा डीसी कार्यालय के पास आया हुआ है. महिला डीसी कार्यालय पहुंच गई. जहां महिला को देखकर अविनाश भाग खड़ा हुआ. अविनाश अपनी कार को वहीं छोड़कर फरार हो गया. गुस्से में महिला ने कार के चारों टायर की हवा निकाल दी.
ठगी की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची महिला महिला को ऐसा करते देखकर कई लोग वहां पहुंच गए. उन लोगों ने भी अपनी आपबीती बताई. बताया कि किस तरह अविनाश अकसर जमीन के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करता रहा है. कई लोगों को वह फर्जी चेक दे चुका है. ना तो जमीन मिलती और ना ही पैसा. कई लोग उसकी तलाश कर रहे हैं. रांची में उसकी सरेआम पिटाई भी हो चुकी है. कुल मिलाकर अब महिला उस धोखाधड़ी का शिकार हुई है और अपने पैसे वापस लेने के लिए दर-दर भटक रही है.